बिलाईगढ़ -: विधानसभा क्षेत्र के वनांचल ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान के आश्रित बार नवापारा क्षेत्र के ग्राम हरदी में, विगत दिवस एक दत्तेल हाथी के द्वारा कृषक कनकू राम ठाकुर को, मौत की घाट उतार दिया गया, जिसके दशगात्र कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक श्रीमती कविता प्राण लहरे जी के पति एवं विधायक प्रतिनिधि प्राण लहरे जी पहुंचकर परिवार वालों से मिले, अपनी संवेदना व्यक्त की, और हर संबंध संभव मदद करने की बात कही, साथ ही साथ वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी से मुलाकात कर उचित मुआवजा राशि दिलवाने की बात कही है।
इस दशगात्र कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि प्राण लहरें जी के साथ युधिष्ठिर नायक अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान, जान मोहम्मद खान, धरम रात्रे, पुरुषोत्तम प्रधान, अमर ध्वज यादव, संजीव ठाकुर, संपत ठाकुर, अर्जुन सिंह, धनी राम नाग, कन्हैया ध्रुव , हेंमकुमार दीवान, अंजोर सिंह नागवंशी, आशीष प्रधान, आदि सैकड़ों कार्यकर्ता आमजन शामिल होकर, विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किए।