सूरजपुरा गेट पर डकैती की बड़ी वारदात, 06 आरोपी गिरफ्तार, लूट की मोटरसाइकिल बरामद

भाटापारा – थाना भाटापारा ग्रामीण की पुलिस ने सूरजपुरा गेट के पास हुई डकैती की घटना में संलिप्त 06 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में 01 अपचारी बालक भी शामिल है। आरोपियों ने एक बैंक कर्मचारी से 1500 रुपये नकद और उसकी मोटरसाइकिल लूटकर मारपीट की थी।

जानकारी के अनुसार, 01 अक्टूबर की सुबह लगभग 5 बजे जिला सहकारी बैंक निपनिया में रात्रि ड्यूटी पूरी कर घर लौट रहे रविशंकर वर्मा को दो मोटरसाइकिलों पर आए आरोपियों ने रोका। आरोपियों ने प्रार्थी पर अश्लील गाली-गलौज की, हाथ-पैर और बेल्ट से मारपीट की तथा उसकी जेब से नकदी और मोटरसाइकिल लूटकर फरार हो गए।
घटना के तुरंत बाद थाना भाटापारा ग्रामीण में अपराध क्र. 627/2025 के तहत धारा 310(2),126(1),296,115(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन में आरोपियों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई और प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ की गई।

पुलिस ने जांच के आधार पर 01 अपचारी बालक सहित 06 आरोपियों को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपियों ने डकैती और लूट की घटना को स्वीकार किया। साथ ही पुलिस ने लूट की गई मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया जारी है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम:

पुनीत ध्रुव, 19 साल, ग्राम दतरेंगा

ठनेश्वर कुमार साहू, 18 साल, ग्राम दतरेंगा

युगल कुमार वैष्णव, 18 साल, ग्राम दतरेंगा

मनोज कुमार साहू, 21 साल, ग्राम दतरेंगा

प्रेम कुमार वैष्णव, 24 साल, ग्राम दतरेंगा

01 अपचारी बालक

पुलिस की यह कार्रवाई स्थानीय लोगों के लिए सुरक्षा संदेश भी है कि अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

सह संपादक

Share this content:

1 thought on “सूरजपुरा गेट पर डकैती की बड़ी वारदात, 06 आरोपी गिरफ्तार, लूट की मोटरसाइकिल बरामद”

  1. प्रशासन द्वारा, ऐसे बदमाशों को कड़ी से कड़ी सजा देवें
    ताकि गलती दोबारा न हो

    Reply

Leave a Comment