
बलौदाबाजार-भाटापारा (छत्तीसगढ़)।
जिले के पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम घिरघोल निवासी भागचंद बंजारे (52 वर्ष) ने जिला पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर एक प्रधान आरक्षक पर रिश्वत मांगने और धमकी देने का आरोप लगाया है।
आवेदक ने अपने पत्र में बताया है कि उनके पिता हरिचंद बंजारे वर्ष 2017 से लापता हैं, जिसकी रिपोर्ट पलारी थाने में गुमशुदगी क्रमांक 82/17 के तहत दर्ज कराई गई थी। करीब आठ वर्ष बीत जाने के बाद भी मृत्यु प्रमाण पत्र न मिलने पर उन्होंने हाल ही में फिर से थाना जाकर जानकारी ली।
भागचंद बंजारे के अनुसार, उसी दौरान पलारी थाने में पदस्थ रहे प्रधान आरक्षक लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा ने उनसे प्रमाण पत्र तैयार कराने के नाम पर “खर्चा” बताकर ₹9,000 नगद राशि ली। बाद में जब आरक्षक का तबादला भाटापारा हो गया, और बंजारे ने फोन पर काम की स्थिति पूछी, तो उन्हें FIR दर्ज करने और जेल भेजने की धमकी दी गई।
आवेदक ने अपने आवेदन में अनुरोध किया है कि पुलिस विभाग मामले की निष्पक्ष जांच कर आवश्यक कार्रवाई करे। उन्होंने कहा कि “मैं एक सामान्य किसान परिवार से हूँ, मुझे न्याय की उम्मीद है।”
इस संबंध में पुलिस विभाग की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, हालांकि सूत्रों के अनुसार मामले की जांच की संभावना जताई जा रही है।
सरकार और प्रशासन को तुरंत कदम उठाने चाहिए “