मानकेश्वरी मंदिर मेला में फरसा लहराते दो युवक गिरफ्तार, चक्रधरनगर पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत भेजा जेल

रिपोर्टर टेकराम कोसले

Masb news

रायगढ़, 8 अक्टूबर 2025। चक्रधरनगर थाना पुलिस ने मानकेश्वरी मंदिर मेला (जामगांव) में शांति व्यवस्था भंग करने और लोगों को भयभीत करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दोनों युवक धारदार फरसा लहराते हुए भीड़ को धमका रहे थे, जिस पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें पकड़कर आर्म्स एक्ट की धाराओं में अपराध दर्ज किया।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

मिली जानकारी के अनुसार, उप निरीक्षक गेंदलाल साहू को 7 अक्टूबर की शाम सूचना मिली थी कि मानकेश्वरी मंदिर मेला स्थल पर दो युवक फरसा लेकर लोगों को डराने-धमकाने का काम कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपियों की पहचान

पूछताछ में फरसा लिए युवक ने अपना नाम पुरोहित चौहान पिता सालिकराम चौहान उम्र 28 वर्ष निवासी जामगांव कोलाईबहाल थाना चक्रधरनगर बताया। वहीं उसका साथी संजू मिर्धा पिता ईश्वर मिर्धा उम्र 25 वर्ष निवासी सराईपाली थाना चक्रधरनगर निकला।
मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने भी पुष्टि की कि दोनों युवक फरसा लहराकर लोगों को भयभीत कर रहे थे।

जब्ती व अपराध पंजीबद्ध

पुलिस ने आरोपी पुरोहित चौहान के कब्जे से लोहे का धारदार फरसा जब्त किया। दोनों आरोपियों पर धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट तथा 3(5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

पुलिस टीम

यह कार्रवाई उप निरीक्षक गेंदलाल साहू के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक आशिक रात्रे, आरक्षक अभय यादव एवं चंद्र कुमार बंजारे की टीम द्वारा की गई।

सह संपादक

Share this content:

1 thought on “मानकेश्वरी मंदिर मेला में फरसा लहराते दो युवक गिरफ्तार, चक्रधरनगर पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत भेजा जेल”

  1. प्रशासन द्वारा, ऐसे बदमाशों को कड़ी से कड़ी सजा देवें
    ताकि गलती दोबारा न हो

    Reply

Leave a Comment