
रिपोर्टर टेकराम कोसले
Masb news
रायगढ़, 6 अक्टूबर। कोतरारोड़ पुलिस ने अवैध स्क्रैप परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 20 टन लोहे के स्क्रैप के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने एक माजदा वाहन को भी जब्त किया, जिसकी कुल जब्ती कीमत ₹31 लाख से अधिक आंकी गई है।
मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी
जानकारी के अनुसार, 05 अक्टूबर की रात थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक मोहन भारद्वाज को सूचना मिली कि भूपदेवपुर की ओर से एक सफेद रंग की माजदा ट्रक (क्रमांक CG 10 BV 3447) भारी मात्रा में अवैध कबाड़ लोड कर रायगढ़ की ओर आ रही है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने जिंदल पार्किंग पतरापाली के पास घेराबंदी की।
कुछ देर बाद संदिग्ध माजदा वाहन वहां पहुंचा। पुलिस को देखकर चालक वाहन को तेज गति से भगाने लगा, लेकिन पुलिस ने पीछा कर वाहन को रोक लिया।
वाहन से मिला भारी मात्रा में स्क्रैप
तलाशी लेने पर वाहन से लोहे के एंगल, सरिया, सेंट्रिंग प्लेट, स्टील रॉड, स्क्रैप एवं वाहनों के कलपुर्जे बरामद हुए। वाहन में बैठे दो व्यक्तियों ने अपना नाम—
ओमप्रकाश लहरे पिता इतवारीराम (उम्र 34 वर्ष), निवासी डरई थाना सक्ती, जिला सक्ती
सुभाष कुमार सूर्यवंशी पिता रामरतन सूर्यवंशी (उम्र 25 वर्ष), निवासी जखे थाना सिटी कोतवाली, जिला जांजगीर-चांपा बताया।
दस्तावेज प्रस्तुत करने के नोटिस पर दोनों आरोपी स्क्रैप परिवहन के कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके।
कुल जब्ती ₹31 लाख से अधिक
पुलिस ने जब्त स्क्रैप का वजन 20,160 किलोग्राम पाया, जिसकी कीमत लगभग ₹6,04,800 आंकी गई। वहीं, माजदा वाहन की कीमत करीब ₹25 लाख बताई गई। इस तरह कुल जब्ती ₹31,04,800 की हुई।
वाहन एवं स्क्रैप को धारा 35(क)(ड) बीएनएसएस/303(2) बीएनएस के तहत जब्त किया गया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
पुलिस अधिकारियों की सक्रिय भूमिका
इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के दिशा निर्देशन तथा डीएसपी सुशांतो बनर्जी के मार्गदर्शन में अंजाम दिया गया। इसमें थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन भारद्वाज, प्रधान आरक्षक करूणेश राय, आरक्षक चंद्रेश पाण्डेय और टिकेश्वर यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
प्रशासन द्वारा, ऐसे बदमाशों को कड़ी से कड़ी सजा देवें
ताकि गलती दोबारा न हो