गरीब क़े पेंट में लात मारने साय सरकार कर रही राशन कार्ड कांटने कि तैयारी -प्रमोद

ढाई एकड़ से ज्यादा जमीन वालों क़े कार्ड निरस्त करने का तुगलकी फरमान हुआ जारी।

बया -:  प्रतिनिधि बया मंडल कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद कुमार साहू ने कहा कि समाचार पत्र में आजकल बड़ी तेजी क़े साथ वायरल हो रहें समाचार ने गरीबों कि नींद उड़ा कर रख दी है। ढाई एकड़ से ज्यादा जमीन वालों क़े राशन कार्ड कांटने क़े जो निर्देश एवं राशन संबंधित संदिग्ध सूची जारी हुई वह अत्यंत चिंताजनक है।

प्रमोद साहू ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों में 5 एकड़ से अधिक भूमि वालें किसानों को भी बिपिएल कार्ड अर्थात ग़रीबी रेखा का कार्ड जारी किया गया था परन्तु वर्तमान में जिस तरह क़े नियम को बदलकर ढाई एकड़ कर दिया गया है यह गलत है। गरीब क़े पेंट में लात मारने का काम साय सरकार कर रही है।

साहू ने आगे कहा कि प्रत्येक गाँव में जारी किये संदिग्ध राशन कार्ड क़े हितग्राहियों कि सूची कम्प्यूटर दुकान एवं राशन दुकान क़े सामने चिपकाया गया है। इसमें अनेकों नाम ऐसे है जिनके नाम पर ढाई एकड़ से अधिक भूमि भी नहीं है फिर भी संदिग्ध राशन कार्ड धारियों में उनका नाम जारी किया गया है।इससे उन्हें दर-दर भटकने मजबूर किया जा रहा जो गरीब व आम आदमी क़े लिए बहुत हीं दुर्भाग्यजनक है।

साहू ने कहा कि साय सरकार को पूर्व कि हीं भांति नियमों को ध्यान में रखते हुए कार्य करना चाहिए इस तरह क़े उलूल जुलूल कार्यों से आम आदमी को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है साय सरकार कि इस तरह क़े तानाशाही रवैये से आम जन परेशान हो रहें है।

सह संपादक

Share this content:

1 thought on “गरीब क़े पेंट में लात मारने साय सरकार कर रही राशन कार्ड कांटने कि तैयारी -प्रमोद”

Leave a Comment