विजयदशमी के अवसर पर बलौदाबाजार में रक्षित केंद्र में भव्य शस्त्र पूजन कार्यक्रम

बलौदाबाजार, 02 अक्टूबर। – विजयदशमी के पावन अवसर पर रक्षित केंद्र बलौदाबाजार में भव्य शस्त्र पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर पुलिस विभाग के अधिकारी एवं जवानों ने अपने शस्त्रों की पूजा-अर्चना की और देश की सुरक्षा व शांति की कामना की।

कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित रहीं। शस्त्र पूजन का विधि-विधान पंडित जी द्वारा संपन्न कराया गया। पंडित जी ने पूजा करते समय धार्मिक मंत्रों का उच्चारण कर कार्यक्रम को पारंपरिक रूप से सम्पन्न किया।

श्रीमती भावना गुप्ता ने जवानों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि विजयदशमी का पर्व असत्य पर सत्य और अन्याय पर न्याय की जीत का प्रतीक है। उन्होंने जवानों को अनुशासन, परिश्रम और समर्पण भाव के साथ कार्य करने की प्रेरणा दी।

जवानों ने अपने शस्त्रों के साथ पूजा में भाग लिया और इस अवसर को देशभक्ति और कर्तव्यनिष्ठा का संदेश देने वाला बताया। कार्यक्रम में विभागीय अधिकारी, पुलिस कर्मी और नागरिक भी उपस्थित रहे, जिन्होंने भाग लेकर इसकी गरिमा बढ़ाई।

इस प्रकार रक्षित केंद्र में शस्त्र पूजन कार्यक्रम ने विजयदशमी के पर्व को उत्साहपूर्ण और यादगार बना दिया।

सह संपादक

Share this content:

2 thoughts on “विजयदशमी के अवसर पर बलौदाबाजार में रक्षित केंद्र में भव्य शस्त्र पूजन कार्यक्रम”

  1. Bahut hi Bhavya pradarshan Mata ji ka chauka Aarti ko dekhne Ko Mila Hai to iske liye dhanyvad karte hain aam janataon ka jo badh chadhkar is kam mein Sahyog kiye Hain aur Mata Rani ka 9 din Se bada Harsh Ullas ke sath Seva kiye Hain dhanyvad

    Reply

Leave a Comment