
रिपोर्टर टेकराम कोसले
Masb news
बलौदाबाजार, 02 अक्टूबर 2025।
थाना सुहेला पुलिस ने मेला देखने आए युवक के साथ मारपीट व डकैती करने वाले 05 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों ने पीड़ित युवक से जान से मारने की धमकी देते हुए उसके साथ मारपीट कर मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए थे।
मामला कैसे हुआ?
प्रार्थी खिलेश साहू निवासी ग्राम फुलवारी ने थाना सुहेला में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 27 सितंबर 2025 की रात्रि वह ग्राम सुहेला दुर्गा पंडाल मेला देखने आया था। थकान होने पर वह सुहेला स्थित ट्रैक्टर शोरूम के पास सो गया और मोबाइल फोन अपने सीने पर रख लिया। इसी दौरान 05 युवक वहां पहुंचे और प्रार्थी के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी और जबरदस्ती उसका मोबाइल छीनकर फरार हो गए।
घटना की रिपोर्ट पर थाना सुहेला में अपराध क्रमांक 251/2025 धारा 296, 115(2), 351(3), 310(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के कुशल निर्देशन और थाना सुहेला एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम की तत्पर कार्रवाई से घटना में शामिल 05 आरोपियों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उन्होंने प्रार्थी को ट्रैक्टर शोरूम के पास सोते हुए देखा और अश्लील गाली-गलौज कर मारपीट करते हुए उसका मोबाइल लूटकर डकैती की घटना को अंजाम दिया।
आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर 01 अक्टूबर 2025 को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी
1. राहुल उर्फ ओमकार वर्मा, उम्र 20 वर्ष, निवासी ग्राम सुहेला थाना सुहेला
2. धनंजय उर्फ राहुल वर्मा, उम्र 21 वर्ष, निवासी लक्ष्मी नगर ग्राम सुहेला थाना सुहेला
3. अभिषेक मानिकपुरी, उम्र 19 वर्ष, निवासी ग्राम मुडपार थाना सुहेला
4. लोमश नायक, उम्र 23 वर्ष, निवासी पुरानी बस्ती ग्राम सुहेला थाना सुहेला
5. पवन यादव, उम्र 19 वर्ष, निवासी ग्राम सुहेला थाना सुहेला
Very nice bahut hi jabardast shasan prashasan ki or se crime kam ho raha hai
प्रशासन द्वारा, ऐसे बदमाशों को कड़ी से कड़ी सजा देवें
ताकि गलती दोबारा न हो