पलारी ब्लॉक के बम्हनी प्राइमरी स्कूल में पानी भरा परिसर, बच्चों की पढ़ाई पर खतरा

जिला ब्यूरो चीफ/ तोषन प्रसाद चौबे

बरसात से पहले तैयारी न होने से स्कूल में बढ़ी परेशानी, अभिभावक और शिक्षक नाराज

प्राप्त जानकारी अनुसार, पलारी ब्लॉक के बम्हनी प्राइमरी स्कूल का आज का दृश्य चौकाने वाला रहा। स्कूल का परिसर पानी से भर गया था और बच्चे व शिक्षक उसी भीड़ के बीच अपने-अपने कक्षों तक पहुँचने में संघर्ष कर रहे थे।

स्थानीय लोगों और अभिभावकों ने बताया कि बरसात से पहले स्कूल परिसर और कक्षा-क्षेत्रों की तैयारी करनी चाहिए थी, लेकिन काम अभी अधूरा है। इस स्थिति ने बच्चों की सुरक्षित पढ़ाई और स्कूल के सामान्य संचालन को खतरे में डाल दिया है।

अभिभावक और शिक्षक दोनों ही स्कूल प्रशासन और संबंधित अधिकारियों की लापरवाही पर सवाल उठा रहे हैं। उनका कहना है कि बरसात शुरू होने से पहले स्कूल परिसर की सफाई, जल निकासी और प्रत्येक कक्षा की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो।

सह संपादक

Share this content:

4 thoughts on “पलारी ब्लॉक के बम्हनी प्राइमरी स्कूल में पानी भरा परिसर, बच्चों की पढ़ाई पर खतरा”

  1. बहुत ही बढ़िया प्रयास कर रहे masb news ke team janta ke परेशानी को दूर करने के लिए 👍

    Reply

Leave a Comment