सोनाखान-: 24 सितंबर 2025 बरसात के मौसम में शहीद वीर नारायण सिंह वाटिका रेस्ट हाउस परिसर में स्थापित स्ट्रीट लाइट का स्विच बोर्ड लगातार वर्षा जल में डूबने की स्थिति में बना हुआ है। यह परिस्थिति नागरिकों, आगंतुकों तथा बया, राजादेवरी, गिरौदपूरी मुख्य मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से गंभीर चिंता का विषय है।
स्थानीय नागरिकों द्वारा बताया गया है कि स्विच बोर्ड तक पानी पहुँचने से किसी भी समय विद्युत प्रवाह होने की संभावना बनी रहती है, जिससे दुर्घटना घटित होने का खतरा है। चूँकि इस स्थल पर वर्षा जल का बहाव रुककर जमा हो जाता है, अतः स्थिति और भी चिंताजनक हो जाती है।
नागरिकों द्वारा जनप्रतिनिधियों एवं संबंधित विभाग से तत्काल निम्नलिखित कार्यवाही करने की मांग की गई है।
1. स्विच बोर्ड को ऊँचाई वाले सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित किया जाए।
2. परिसर एवं मुख्य मार्ग पर वर्षा जल निकासी की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
3. नागरिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्राथमिकता के आधार पर स्थायी समाधान निकाला जाए।
यदि इस समस्या का शीघ्र निराकरण नहीं किया गया, तो संभावित दुर्घटना की स्थिति में विभागीय लापरवाही के लिए संबंधित अधिकारी पूर्णतः उत्तरदायी होंगे।
जनता की रक्षा ही देश की सुरक्षा है💯
Jay ho masb news 🙏
ऐसे ही समाज में बदलाव की लहर aayega 👍
सरकार और प्रशासन को तुरंत कदम उठाने चाहिए “