जांजगीर चाम्पा। संबलपुर महानगर स्थित अग्रसेन भवन, बड़ा बाजार में आयोजित महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह में जांजगीर-चांपा जिले के भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर सुल्तानिया ने बतौर अतिथि व मुख्य वक्ता शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने महाराजा अग्रसेन के जीवन दर्शन को समाज व राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरक बताया।
अतिथि के रूप में पहुंचे अमर सुल्तानिया पहले अग्रसेन चौक में महाराजा अग्रसेन के जी की महाआरती में शामिल हुए जिसके पश्चात् रैली के रूप में अग्रजनों की अगुआई में अग्रसेन भवन पहुंचे जहाँ आयोजन समिति की ओर अध्यक्ष कमल पंसारी, महासचिव ताराचंद अग्रवाल, महासचिव बिंदु अग्रवाल, कोषाध्यक्ष आशीष लछचुका और उनकी टीम और महिला जागृति मंडल ने अमर का जमकर स्वागत किया इस दौरान अमर सुल्तानिया के साथ मा. यु. मंच के प्रदेश महामंत्री चेतन टेपरीवाल, जांजगीर से मुकेश भोपालपुरिया, आशीष अग्रवाल, मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने अग्रसेन जयंती समारोह के दौरान आयोजित 52 प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया।
उद्बोधन में अमर सुल्तानिया ने कहा कि महाराजा अग्रसेन कर्मयोगी, लोकनायक और समाजवाद के प्रणेता थे, जिनका “एक ईंट और एक रुपया” सिद्धांत सहयोग, न्याय और समानता की अद्भुत मिसाल है। उन्होंने चिंता जताई कि पारिवारिक अशांति, सामाजिक विभाजन, पाश्चात्य सभ्यता का अंधानुकरण और संयुक्त परिवार व्यवस्था का टूटना समाज को भीतर से कमजोर कर रहा है। उन्होंने युवाओं को सही दिशा देने, बुजुर्गों का सम्मान करने और पारिवारिक मूल्यों को जीवित रखने का आह्वान किया।
अपने संबोधन में सुल्तानिया ने अग्र समाज की ऐतिहासिक उपलब्धियों और विभिन्न क्षेत्रों में अग्रजनों के योगदान का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि उद्योग, राजनीति, शिक्षा, खेल, विज्ञान और सामाजिक सेवा में अग्र समाज ने देश ही नहीं, बल्कि वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने महिलाओं और युवाओं से समाज के गौरवशाली इतिहास को नई पीढ़ी तक पहुँचाने और महाराजा अग्रसेन के आदर्शों को जीवन में उतारने का संकल्प लेने की अपील की।
समारोह में बड़ी संख्या में अग्रजन उपस्थित रहे। अंत में सुल्तानिया ने सभी से समाजहित और राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखते हुए एकता और सहयोग की परंपरा को आगे बढ़ाने का आह्वान किया।
इस दौरान चंदन शाह, अभिषेक अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, रश्मि अग्रवाल, सुशीला फरमानिया, टीना बालोदिया, राखी अग्रवाल, बबीता कालोनीय, अनीता अग्रवाल, रवि लाहोदिया विशेष रूप से मौजूद रहे।
ऐसी न्यूज़ पढ़कर सकारात्मक ऊर्जा मिलती है 😊”