पलारी 13 नवम्बर।
सड़क सुरक्षा को लेकर यातायात पुलिस बलौदा बाजार एक्शन मोड में है। इसी कड़ी में गुरुवार दोपहर लगभग 12:30 बजे पलारी दारू भट्ठी रोड, बालसमुद तालाब के पास पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान दोपहिया से लेकर चारपहिया वाहनों तक की बारीकी से जांच की गई।
अभियान में मुख्य रूप से शराब पीकर वाहन चलाने वाले, बिना हेलमेट के बाइक सवार तथा सीट बेल्ट न लगाने वाले चारपहिया वाहन चालकों पर विशेष निगरानी रखी गई। यातायात पुलिस ने मौके पर कई वाहन चालकों को रोककर उनकी ब्रिथ एनालाइज़र से जांच की और दस्तावेजों की भी पड़ताल की।
यातायात प्रभारी अधिकारी ने बताया कि सड़क हादसों में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए यह अभियान चलाया गया है। उन्होंने कहा – “लोगों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। नशे में वाहन चलाना न केवल चालक के लिए बल्कि अन्य राहगीरों के लिए भी खतरा बनता है। ऐसे चालकों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”
मौके पर पुलिस ने स्थानीय लोगों को यातायात नियमों का पालन करने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, गति सीमा में वाहन चलाने, और वाहन के आवश्यक दस्तावेज साथ रखने की सलाह दी।
चेकिंग के दौरान कई वाहन चालकों को चेतावनी देकर छोड़ा गया, वहीं नियम तोड़ने वालों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई। अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान आगे भी निरंतर रूप से जारी रहेगा ताकि क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके और नागरिकों में यातायात अनुशासन की भावना विकसित हो।
स्थानीय नागरिकों ने यातायात पुलिस की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसी कार्रवाई से सड़क पर अनुशासन बढ़ेगा और दुर्घटनाएँ कम होंगी।

