MASBNEWS

कौन बनेगा नगर का मुखिया नगरीय निकाय का मतगणना कल।

बलौदाबाजार,14 फरवरी 2025 जिलाधीश एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोनी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल नें शुक्रवार को पण्डित चक्रपाणी शुक्ल स्वामी आत्मानंद शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बलौदाबाजार में मतगणना की तैयारी का जायजा लिया। उन्होंने निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए मतगणना सम्पन्न कराने के निर्देश दिये। जिले के सभी नगरीय क्षेत्रों में 11 फरवरी को मतदान हुए थे। नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 अंतर्गत जिले के 8 नगरीय निकायों में अध्यक्ष और पार्षद पद के निर्वाचन हेतु मतगणना 15 फरवरी 2025 को सुबह 9 बजे से निर्धारित मतगणना स्थल में होगी। मतगणना स्थल पर प्रवेश प्रातः 7 बजे से शुरू हो जाएगा तथा ईव्हीएम में डाले गये मतों की गणना प्रातः 9 बजे प्रारम्भ होगा। ईव्हीएम से मतगणना शुरू होने के आधा घण्टा पहले डाक मत पत्रों की गिनती होगी।

मतगणना कक्ष में प्रत्येक वार्ड के लिए 1-1 गणना टेबल की व्यवस्था की गई है अर्थात नगरीय निकाय में जितने वार्ड हैं उतने ही गणना टेबल लगाए गये हैं जिसके लिए 1 रिटर्निंग ऑफिसर एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर को नियुक्त किया गया है। प्रत्येक टेबल पर गणना पर्यवेक्षक, गणना सहायक तथा प्रत्येक 3 टेबल पर 1-1 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। अध्यक्ष पद हेतु प्रत्येक टेबल पर 1 एवं पार्षद पद हेतु संबंधित वार्ड के टेबल पर प्रत्येक अभ्यर्थी 1 गणना अभिकर्ता नियुक्त कर सकते है। रिटर्निंग आफिसर द्वारा गणना अभिकर्ताओं को परिचय पत्र जारी किया गया है , जिसे गणना के दिन अनिवार्य रूप से धारित करने पर ही मतगणना कक्ष में प्रवेश दिया जायेगा। सर्वप्रथम गणना प्रारंभ होने के ठीक पूर्व गोपनीयता बनाये रखने हेतु घोषणा की जायेगी। मतगणना कक्ष से 100 मीटर पहले पार्किंग में वाहन रखकर पैदल चलते हुए मतगणना कक्ष में प्रवेश कराया जाएगा तथा गणना अभिकर्ता नियत टेबल पर ही बैठेंगे। गणना अभिकर्ताओं को सुबह 8 बजे मतगणना कक्ष में पहुँचकर नियत टेबल में बैठना होगा। मतगणना स्थल पर लैपटॉप, आई पैड, मोबाईल, इलेक्ट्रानिक उपकरण, पान, बीड़ी, सिगरेट एवं अन्य मादक पदार्थ प्रतिबंधित रहेंगे।

नगरपालिका परिषद बलौदाबाजार एवं नगर पंचायत लवन के लिए मतगणना हेतु आवश्यक तैयारी पण्डित चक्रपाणी शुक्ल शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बलौदाबाजार में की गई है। नगर पालिका परिषद बलौदाबाजार के मतगणना कक्ष में प्रवेश के लिए स्कूल के मुख्य प्रवेश द्वार से अभ्यर्थी एवं गणना अभिकर्ता प्रवेश करेंगे। अधिकारी -कर्मचारी एवं मीडिया प्रतिनिधि स्कूल ग्राउंड की ओर से गेट नंबर 1 से तथा नगर पंचायत लवन के मतगणना कक्ष में प्रवेश के लिए गेट नंबर 2 निर्धारित किया गया है। मीडिया प्रतिनिधियों को मतगणना कवरेज के लिए मतगणना कक्ष में 4 या 5 प्रतिनिधियों के समूह में अधिकृत अधिकारी के साथ बारी -बारी से जाना होगा। मतगणना के समय ईव्हीएम के स्क्रीन का वीडियो बनाना प्रतिबंधित होगा।

इसी प्रकार अन्य नगर पालिका परिषद भाटापारा के लिए गजानंद अग्रवाल स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय भाटापारा, नगर पालिका परिषद सिमगा के लिए पीएम श्री स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय सिमगा, नगर पंचायत पलारी एवं नगर पंचायत पंचायत रोहांसी के लिए स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय पलारी, नगर पंचायत कसडोल एवं नगर पंचायत टुंडरा के लिए स्व. दौलत राम शर्मा शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कसडोल में मतगणना की व्यवस्था की गई है।

Share this content:

Leave a Comment