
बलौदाबाजार, 4 सितम्बर 2025।
जिले में कौशल विकास और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के तहत आज भाटापारा जनपद अंतर्गत ग्राम बोरसी (ध) में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर दीपक सोनी ने राजमिस्त्री प्रशिक्षण पूरा करने वाले 35 प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किया।
इस अवसर पर कलेक्टर ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रशिक्षण के माध्यम से मिले ज्ञान और कौशल का उपयोग करके वे बेहतर कार्य कर सकेंगे और बड़े निर्माण कार्यों में अपनी अहम भूमिका निभा पाएंगे।
बताया गया कि आरसेटी रायपुर के माध्यम से एक माह का राजमिस्त्री प्रशिक्षण आयोजित किया गया था। इस प्रशिक्षण से प्रतिभागियों को राजमिस्त्री का दर्जा मिलेगा, साथ ही उन्हें एनसीवीटी का प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा। यह प्रमाण पत्र स्किल इंडिया मिशन के अंतर्गत मान्य होगा और इसके जरिए उन्हें बड़े अधोसंरचना निर्माण कार्यों में रोजगार के अवसर मिल सकेंगे।
अधिकारियों ने बताया कि यह पहल समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को कौशल उन्नयन के माध्यम से आर्थिक सशक्तिकरण की ओर अग्रसर करने का प्रयास है।
कार्यक्रम में सीईओ जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल, अपर कलेक्टर सुश्री दीप्ति गोते, अवध राम टंडन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे और सभी ने प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
बहुत बढ़िया कवरेज
बहुत अ
च्छा लगता है आपका मैसेज
बहुत सुंदर कवरेज Masb न्यूज जिंदाबाद
समाज के लिए प्रेरणादायक पहल