MASBNEWS

राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अंतर्गत इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर में दीक्षारंभ 2025 का आयोजन

रिपोर्टर टेकराम कोसले

Masb news

रायपुर। राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर में संचालित बी.एस.सी. (आनर्स) कृषि, बी.टेक. (कृषि अभियांत्रिकी) एवं बी.टेक. (खाद्य प्रौद्योगिकी) पाठ्यक्रमों के नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए दीक्षारंभ 2025 का आयोजन 18 अगस्त से 08 सितंबर तक किया गया। इस अवसर पर आयोजित विभिन्न सत्रों में कृषि शिक्षा, अनुसंधान, नवाचार एवं रोजगार के अवसरों पर विशेषज्ञों ने छात्रों का मार्गदर्शन किया।

कृषि महाविद्यालय रायपुर की अधिष्ठाता डा. आरती गुहे ने अपने प्रेरक संबोधन में कहा कि कृषि अनुसंधान, प्रसार, नौकरी एवं सेवा उद्योग में लाखों अवसर सृजित हो रहे हैं। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे इन अवसरों का लाभ उठाकर कृषि क्षेत्र को नई दिशा प्रदान करें।

कार्यक्रम में प्राध्यापक डा. आर.एम. सावु ने विकसित भारत 2047 पर सुझाव प्रस्तुत किए। साथ ही उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर विषय पर चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।

वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डा. चंद्रशेखर खरे ने कृषि शिक्षा, रोजगार एवं स्वरोजगार विषय पर विस्तृत कैरियर मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने छात्रों को कृषि में ड्रोन तकनीक के महत्व और उसके उपयोग से बढ़ते अवसरों की जानकारी दी।

इस अवसर पर नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं को संपूर्ण संयुक्त जन जागरूकता अभियान, पामगढ़ परिवार की ओर से हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी गईं।

> “कृषि जीवनस्य आधारम्” यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करने, लाइक, कमेंट एवं शेयर करने का भी सभी से आग्रह किया गया।

 

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

शुभेच्छुक:

डॉ. चंद्रशेखर खरे, वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक
(प्रक्षेत्र प्रबंधक, शोध विद्वान, सस्य विज्ञान, कृषि विज्ञान केंद्र जांजगीर-चांपा, छत्तीसगढ़)

धर्मेन्द्र कुमार खरे, निदेशक एवं प्रमुख, संयुक्त जन जागरूकता अभियान, पामगढ़

जितेंद्र कुमार खरे, प्रक्षेत्र विस्तार अधिकारी

सुमन खरे, वरिष्ठ समाजसेविका, पामगढ़

Share this content:

Leave a Comment