मुंगेली-: 02 सितम्बर 2025 फास्टरपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने नकली शराब के अवैध कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जे से एक ट्रक, एक कार एवं लगभग 35,000 बल्क लीटर स्पिरिट बरामद की है। जब्त की गई सम्पत्ति की कुल कीमत करीब 46 लाख 68 हजार रुपए आंकी गई है।
मुखबिर की सूचना पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने मौके पर आरोपियों को दबोच लिया। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नकली शराब तैयार कर विभिन्न राज्यों में खपाने की फिराक में थे।
जिले की पुलिस ने इसे नकली शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता माना है। आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम एवं अन्य प्रासंगिक धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर आगे की विवेचना की जा रही है।