MASBNEWS

लैलूंगा पुलिस ने किया दो लूटपाट कांड का खुलासा, दो शातिर बदमाश गिरफ्तार – दो मोटरसाइकिल बरामद

रिपोर्टर टेकराम कोसले

Masb news

रायगढ़, 30 अगस्त 2025।
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा एसडीओपी धरमजयगढ़ के मार्गदर्शन में लैलूंगा थाना पुलिस ने लूटपाट के दो मामलों का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो मोटरसाइकिल बरामद की हैं, जिनकी कीमत करीब एक लाख रुपये आँकी गई है।

पहला मामला – 27 अगस्त की रात

ग्राम राजपुर निवासी बसंत भोय अपने साथी नेहरू भोय के साथ बाइक से लौट रहा था। डगला पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरवाने के बाद जैसे ही वे आगे बढ़े, दो बदमाशों ने गाली-गलौज कर चाबी छीनी और बाइक प्लेटिना (क्रमांक CG-13 BD 7696) लूटकर फरार हो गए।
पीड़ित की शिकायत पर अपराध क्रमांक 224/2025, धारा 309(3) BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू हुई।

थाना प्रभारी निरीक्षक रोहित बंजारे ने पीड़ित से पूछताछ कर संदेह के आधार पर विवेकी उर्फ विक्की सारथी को पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने अपने साथी हनीस राठौर के साथ वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। दोनों की निशानदेही पर लूटी गई बाइक बरामद की गई।

दूसरा मामला – 26 जून

पूछताछ के दौरान विक्की सारथी ने एक और लूट का राज खोला। उसने बताया कि 26 जून को अपने तीन साथियों के साथ इंदिरानगर क्षेत्र में सावन पैंकरा से एक मोटरसाइकिल HF-Delux (क्रमांक CG-13 Z-2614) और तीन मोबाइल फोन लूटे थे। बाइक उसने खुद रखी जबकि मोबाइल उसके साथियों में बांटे गए।
इस घटना में अपराध क्रमांक 184/2025, धारा 309(6), 127(2) BNS दर्ज है। इस प्रकरण में तीन अन्य आरोपी अभी फरार बताए जा रहे हैं।

गिरफ्तार आरोपी

1. विवेकी उर्फ विक्की सारथी, पिता राजेन्द्र सारथी, उम्र 29 वर्ष, निवासी फोकटपास, इंदिरानगर वार्ड, लैलूंगा।

2. हनीस राठौर, पिता विजय राठौर, उम्र 21 वर्ष, निवासी इंदिरानगर वार्ड, लैलूंगा, मूल निवासी शिवपुरी (म.प्र.)।

 

बरामदगी

मोटरसाइकिल HF-Delux (CG-13 Z-2614), कीमत ₹40,000।

मोटरसाइकिल प्लेटिना (CG-13 BD 7696), कीमत ₹60,000।

पुलिस की इस सफल कार्रवाई से क्षेत्र में सुरक्षा का माहौल मजबूत हुआ है। आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास और अधिक बढ़ा है तथा अपराधियों में खौफ व्याप्त हुआ है।

Share this content:

Leave a Comment