बलौदाबाजार, 23 अगस्त 2025/ जिला रेड क्रॉस सोसायटी एवं प्रजापिता ब्रह्म कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय कसडोल के सयुंक्त तत्वावधान में शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 17 यूनिट रक्तदान किया गया । इसमें 14पुरुष और 3 महिला हैं ।
बताया गया कि 18 से 65 वर्ष का व्यक्ति जिसका वजन 45 किलोग्राम तथा हीमोग्लोबिन 12.5 हो वह रक्तदान कर सकता है। एक बार मे 350 मिली रक्त ही निकाला जाता है। एक व्यक्ति साल में 4 बार रक्तदान कर सकता है। इससे किसी प्रकार की कोई कमज़ोरी नहीं आती है।
शिविर में डॉक्टर जितेंद्र कुमार, अंशुल सिंग, राजेन्द्र कुमार घिर्रे , कृष्णा यादव ने जिला अस्पताल से आवश्यक सहयोग किया।
Raktdaan mahadan
समाज के लिए प्रेरणादायक पहल