बलौदा बाजार। आज गिरौदपुरी थाना चौकी द्वारा ग्राम अमोदी चौक में स्थित श्री लक्ष्मी चॉइस सेंटर के संचालक प्रदीप केंवट और उसके साथी कमल किशोर देवांगन निवासी ग्राम पीसीद को वर्ष 2022 में बिटकॉइन में इन्वेस्टमेंट करने का झांसा देकर कटघोरा निवासी आरोपी लोकेश द्विवेदी और उसके सहयोगी रोहंसी (पलारी) नंदकिशोर साहू द्वारा निवेशित रकम 02 साल में 05 गुना रकम होने का झांसा देकर दोनों प्रार्थी से कुल 07 लाख रूपये निवेशित कराया गया। तत्पश्चात निर्धारित समय अवधि पूर्ण होने पर आरोपियों द्वारा प्रार्थियों को रकम ना लौटाकर धोखाधडी किया गया है।
प्रदीप कैवर्त्य और कमल किशोर देवांगन के रिपोर्ट पर चौकी गिरौदपुरी में अपराध क्रमांक 32/2025 अंतर्गत धारा 420,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए चौकी गिरौदपुरी पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को क्रमशः बिलासपुर एवं रोहांसी से हिरासत में लिया गया,जिनसे विस्तृत पूछताछ पर आरोपियों द्वारा प्रार्थियों से बिटकॉइन में इन्वेस्टमेंट के नाम पर रकम लेकर धोखाधड़ी करना स्वीकार किया गया है। कि प्रकरण में दोनों आरोपियों को आज दिनांक 30.01.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है। आरोपियों द्वारा विभिन्न स्थानों में घूम-घूम कर बिटकॉइन में इन्वेस्टमेंट के नाम पर लोगों को अपने झांसे में लेते थे तथा बिटकॉइन में इन्वेस्ट कर लगाई गई रकम को 02 साल में 05 गुना कर वापस देने का लालच देकर लोगों से ज्यादा से ज्यादा रकम इन्वेस्टमेंट कराते थे। लोगों से अपील किसी भी प्रकार के लोक लुभावने स्कीम वाले प्रलोभन या लालच में आकर इस प्रकार से अपने पैसे इन्वेस्ट ना करें। वर्चुअल करेंसी प्राप्त करने, रकम दुगना पर वापस करने जैसी स्कीम एवं इस प्रकार का लालच देकर ठगी करने वाले लोगों से हमेशा से सावधान रहे।