कलेक्टर ने की विभागीय कार्यो की समीक्षा
बलौदाबाजार,19 अगस्त 2025 / कलेक्टर दीपक सोनी ने मंगलवार क़ो समय -सीमा की बैठक में विभागीय कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने राजस्व संबंधित विभिन्न लंबित प्रकरणों का नया राजस्व वर्ष शुरु होने से पहले
निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।कलेक्टर ने इस दौरान अधिकारियों को नाशमुक्ति की शपथ दिलाई।
कलेक्टर ने कहा कि आगामी 1 अक्टूबर से नया राजस्व वर्ष शुरु होग़ा। राजस्व न्यायालयों में 6 से 9 माह तक लंबित प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण कराएं। राजस्व न्यायालयों में लोगों को भटकना न पड़े।उन्होंने एग्रीस्टेक पंजीयन में छूटे हुए किसनों को चिन्हित कर पंजीयन कराने के निर्देश क़ृषि विभाग के अधिकारियों को दिये। संयुक्त खाता वाले तथा फौती नामांतरण के लिए शेष किसानों के दस्तावेज दुरुस्त कराने कहा। इसीतरह जिले से पलायन करने वाले किसानों से सम्पर्क कर पंजीयन कराने के निर्देश सहकारिता विभाग के अधिकारियों को दिये। उन्होंने डिजिटल क्रॉप सर्वे की समीक्षा करते हुए सभी तहसीलों में गंभीरता पूर्वक फसल सर्वेक्षण क़ा कार्य समय पर पूरा करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने पशुओं के संरक्षण हेतु शासन के निर्देशानुसार गोधाम संचालन के लिए सभी जनपदो में ग्रामों का चिहांकन करने के भी निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने रजत जयंती महोत्सव हेतु शासन के निर्देशानुसार सभी गतिविधियों का आयोजन समय पर पूरा करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही लोक सेवा गारंटी, सीपीग्राम्स, मुख्यमंत्री जनदर्शन, शिकायत शाखा धरती आबा अभियान की समीक्षा की।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल, अपर कलेक्टर सुश्री दीप्ति गौते एवं अवध राम टंडन सहित सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।