MASBNEWS

ग्राम खैरी में जान से मारने की नीयत से लोहे की टंगिया से हमला करने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार।

सरजू प्रसाद साहू।

थाना भाटापारा ग्रामीण 23.06.2025 आरोपी द्वारा अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए टंगिया से प्राण घातक हमला कर पहुंचाया गया गंभीर चोंट।गांव में अतिक्रमण कर मकान निर्माण करने पर कार्यवाही हेतु प्रस्ताव तहसील कार्यालय भेजे जाने से रंजिश एवं आवेश में आकर आरोपी द्वारा किया गया घटना कारित।

प्रार्थी ग्राम सरपंच सरजू ध्रुव निवासी ग्राम खैरी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि ग्राम में अतिक्रमण कर मकान बनाने की बात को लेकर आरोपी श्रीराम ध्रुव प्रार्थी से रंजिश रखता था। *कि दिनांक 21.06.2025 को लगभग 06:45 सुबह प्रार्थी गांव में घूमने निकला था कि आरोपी श्रीराम ध्रुव पीछे से आया एवं अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए अपने हाथ में रख लोहे की टंगिया से प्रार्थी के ऊपर जानलेवा हमला किया,जिससे प्रार्थी के सिर में गंभीर चोंट आया है। कि रिपोर्ट पर थाना भाटापारा ग्रामीण में अपराध क्र. 404/2025 धारा 109(2),296 बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण में पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के कुशल निर्देशन में थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी श्रीराम ध्रुव को हिरासत में लिया गया, जिससे पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा गांव में अतिक्रमण कर मकान निर्माण कराया जा रहा है, जिस पर प्रार्थी ग्राम सरपंच द्वारा ग्राम पंचायत से प्रस्ताव बनाकर तहसीलदार कार्यालय भेजा गया है, जिसके कारण वह ग्राम सरपंच से रंजिश रखता है और इसी रंजिश एवं आवेश में आकर आरोपी द्वारा प्रार्थी को जान से मारने की नीयत से उस पर लोहे की टंगिया से हमला करना स्वीकार किया गया। कि प्रकरण में आरोपी को आज दिनांक 23.06.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।

आरोपी- श्रीराम ध्रुव उम्र 52 साल निवासी ग्राम खैरी थाना भाटापारा ग्रामीण

सह संपादक

Share this content:

Leave a Comment