MASBNEWS

बलौदाबाजार में स्वतंत्रता दिवस समारोह का फाइनल रिहर्सल सम्पन्न, कलेक्टर व एसपी ने दिए निर्देश

रिपोर्टर टेकराम कोसले

Masb news

बलौदाबाजार, 13 अगस्त 2025। आगामी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय मुख्य समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल बुधवार को पंडित चक्रपाणी शुक्ल हाई स्कूल मैदान में संपन्न हुई। इस अवसर पर कलेक्टर दीपक सोनी और पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

रिहर्सल में मुख्य अतिथि की भूमिका निभाते हुए सीईओ जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया और परेड का निरीक्षण किया। परेड में जिला पुलिस बल, अर्द्धसैनिक बल, होमगार्ड, एनसीसी, एनएसएस और स्काउट-गाइड की टुकड़ियां शामिल थीं। परेड का नेतृत्व रक्षित निरीक्षक उषा ठाकुर और परेड द्वितीय प्रभारी मेघनाथ बंजारे ने किया।

मुख्य समारोह में मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम के अनुसार सभी गतिविधियों का अभ्यास किया गया। विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी भी प्रस्तुत की।

कलेक्टर ने समारोह में अतिथियों व नागरिकों की बैठक व्यवस्था, साउंड सिस्टम, पेयजल, जलपान तथा अन्य सुविधाओं को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। वहीं एसपी भावना गुप्ता ने अनुशासन का पालन करते हुए कार्यक्रम को सुरक्षित और गरिमापूर्ण तरीके से संपन्न कराने पर जोर दिया।

इस मौके पर अपर कलेक्टर सुश्री दीप्ति गौते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह, हेमसागर सिदार, संयुक्त कलेक्टर सीमा ठाकुर, दीपक निकुंज सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी मौजूद रहे।

Share this content:

Leave a Comment