जिला ब्यूरो चीफ/ तोषन प्रसाद चौबे
कलेक्टर दीपक सोनी ने मंगलवार क़ो समय -सीमा की बैठक में विभागीय कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने विभागों द्वारा संचालित योजनाओं क़ी पूरी जानकारी के साथ अधिकारी एवं मैदानी अमलों क़ो अपडेट रहने तथा योजनाओं से सभी पात्र हितग्राहियो क़ो लाभान्वित करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर श्री सोनी ने कहा कि विभागों में बहुत सी योजनाएं संचालित रहती है लेकिन उसकी पुरी जानकारी नहीं होने के कारण लोगों क़ो उस योजना का फायदा नहीं मिल पाता। यदि कोई योजना अन्य जिले में संचालित हो रही हो तो उसकी जानकारी लेकर अपने जिले में भी प्रारम्भ कराएं। जानकारी के आभव में कोई भी हितग्राही योजना से वंचित न हो। उन्होंने बारिश के मौसम में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए उद्यान एवं वन विभाग के अधिकारियो क़ो आगामी कुछ दिनों में वन महोत्सव अंतर्गत वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम हेतु आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने जिला स्तरीय स्थानांतरण अंतर्गत स्थानांतरित कर्मचारियों क़ी रिपोर्ट लेने तथा नवीन पदस्थापना स्थल पर कार्यभार ग्रहण नहीं करने वाले अधिकारी -कर्मचारी के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने जिले के युवाओं क़ो रोजगार दिलाने आगामी अगस्त व सितम्बर माह में रोजगार मेले का आयोजन करने रोजगार अधिकारी क़ो निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि अतिवर्षा से नदी -नालो में जलभराव के कारण पुल- पुलियों से आवागमन बंद होने क़ी स्थिति में प्रभावित स्कूल एवं आंगनवाड़ी केंद्रों का संचालन बंद कराएं। पुल -पुलियों में जल भराव क़ी स्थिति क़ी रिपोर्ट बीईओ से पूर्व में ही लें ताकि सभी सतर्क रहें। कलेक्टर ने खाद बीज़ क़ी समीक्षा करते हुए मांग के अनुसार उर्वरक सम्बधित समिति में शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। इस दौरान स्वामित्व योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, आधार सिडिंग,आयुष्मान कार्ड, जॉब कार्ड, धरती आबा अभियान, समय -सीमा के तहत दर्ज आवेदनों के निराकरण की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गई ।
बैठक में अपर कलेक्टर सुश्री दीप्ति गोते, मिथलेश डोंडे सहित एसडीएम, जनपद सीईओ एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।