MASBNEWS

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित I

"बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ"अभियान के तहत साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

रिपोर्टर टेकराम कोसले

Masb news

बलौदाबाजार, 15 जुलाई 2025/ कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देश व जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री अतुल परिहार के मार्गदर्शन में, जिला स्तरीय महिला सशक्तिकरण केन्द्र (हब) के अंतर्गत सोनाखान परियोजना के शहीद वीर नारायण सिंह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सोनाखान में “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर छात्राओं को साइबर अपराध जैसे फिशिंग, हैकिंग, ऑनलाइन उत्पीड़न से बचाव, इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग, डिजिटल दुनिया की चुनौतियाँ और साइबर फ्रॉड से सुरक्षा के उपाय बताए गए। साथ ही महिला हेल्पलाइन नंबर 181, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, और महिला एवं बाल विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी गई।

कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने साइबर सुरक्षा से जुड़े कई सवाल पूछे, जिनका विशेषज्ञों ने सरल एवं विस्तारपूर्वक उत्तर दिया।

इस अवसर पर जिला साइबर अपराध प्रकोष्ठ से श्री प्रणाली वैद्य, जिला महिला संरक्षण अधिकारी सुश्री मंजू तिवारी, जिला मिशन समन्वयक श्रीमती प्रीति नवरत्न, परियोजना अधिकारी श्री चंद्रहास नाग, विद्यालय के प्राचार्य श्री के.आर. पटेल, शिक्षिका श्रीमती ज्योति सहित बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।

Share this content:

Leave a Comment