MASBNEWS

वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग छ. ग़. शासन द्वारा 26 को चरण पादुका वितरण कार्यक्रम मुख्य अतिथि होंगे टंकराम वर्मा।

सरजू प्रसाद साहू।

कसडोल-: प्राथमिक कृषि सहकारी समिति बोरसी कसडोल में छत्तीसगढ़ शासन राजस्व एवं आपदा खेल युवा कल्याण विभाग छ.ग.शासन मंत्री टंकराम वर्मा द्वारा 26 जून को तेंदूपत्ता संग्राहक परिवार के मुख्य महिला सदस्य को चरण पादुका वितरण करेंगे। इस आयोजित कार्यक्रम में टंकराम वर्मा तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों की महिलाओं को चरण पादुका प्रदान करेंगे। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार का राज्य के तेंदूपत्ता संग्राहकों से किया गया वादा पूरा हो रहा।चरण पादुका वितरण योजना इस बात का प्रमाण है कि छत्तीसगढ़ सरकार तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों की आवश्यकता, सम्मान और गरिमा का ध्यान रख रही है।

 इस योजना का उद्देश्य न सिर्फ तेंदूपत्ता संग्राहक      परिवार की महिलाओं को सम्मान देना है, बल्कि कठिन भौगोलिक परिस्थितियों में काम करने वाली संग्राहक महिलाओं की सुविधा सुनिश्चित करना भी है।छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने संकल्प पत्र में चरण पादुका योजना को फिर से शुरू किये जाने का वादा किया था, जिसे पूर्ववर्ती सरकार ने बंद कर दिया था। छत्तीसगढ़ की संवेदनशील सरकार द्वारा पुनः शुरू की जा रही है। इस योजना के क्रियान्वयन के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने 40 करोड़ रूपये की स्वीकृति दी है। यह योजना में छत्तीसगढ़ राज्य के 12 लाख 40 हजार तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों की महिलाओं को लाभ पहुंचाएगी, जिन्हें चरण पादुका का निःशुल्क वितरण किया जाएगा। तेंदूपत्ता संग्राहक परिवार के मुख्या महिला सदस्य को चरण पादुका वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि टंकराम वर्मा रायपुर लोकसभा सांसद बृज मोहन अग्रवाल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरी शंकर अग्रवाल, पूर्व विधायक भाटापारा शिवरतन शर्मा, पूर्व विधायक डॉ सनम जांगड़े, नगर पालिक अध्यक्ष अशोक जैन,जांजगीर चांपा सांसद श्रीमति कमलेश जांगड़े, विधायक भाटापारा इंद्र साव,कसडोल विधायक संदीप साहू, बिलाईगढ़ विधायक श्रीमति कविता प्राण लहरें, जिला पंचायत अध्यक्ष आकांशा जायसवाल, जनपद पंचायत कसडोल कुसुम पैकरा, डोमन वर्मा सभापति वन जिला पंचायत बलौदा बाजार, सुलोचना यादव अध्यक्ष जनपद पंचायत बलौदा बाजार, नागेश्वर साहू नगर पंचायत अध्यक्ष कसडोल, सिरपति बरिहा सभापति जनपद पंचायत कसडोल,बलदेव सिंह मैत्री अध्यक्ष जिला वनोपज सहकारी संघ बलौदा बाजार,गंगोत्री देवी साहू उपाध्यक्ष जिला वनोपज सहकारी समिति संघ बलौदा बाजार,गणेश सिंह ध्रुव सदस्य अनुसूचित जनजाति आयोग, सुनीता पैकरा सरपंच ग्राम पंचायत बोरसी, एवं मोती लाल पैकरा अध्यक्ष पाथ.लघु सह समिति एवं अन्य सदस्य गढ़ उपस्थित रहेंगे।

सह संपादक

Share this content:

Leave a Comment