MASBNEWS

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नर्रा का 95% परीक्षा परिणाम सफल

जिला ब्यूरो चीफ महासमुंद/परमेश्वर सोनवानी

नर्रा/महासमुंद।। 8 मई 2025।। पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में 7 मई को प्रदेश के मुख्यमंत्री के हाथों दसवीं बारहवीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया। जिसमें इस वर्ष शासकीय कुलदीप निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नर्रा का परीक्षा परिणाम गत वर्ष से बेहतर रहा। शाला के परीक्षा प्रभारी श्री योगेश साहू ने बताया किव र्ष 2024 में दसवीं का परिणाम 88 प्रतिशत रहा वहीं इस वर्ष दसवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम 94% आया। इस वर्ष कुल 93 छात्र परीक्षा में सम्मिलित हुए जिसमें से 50 छात्र प्रथम श्रेणी, 36 छात्र द्वितीय श्रेणी के उत्तीर्ण हुए। शाला स्तर पर कक्षा दसवीं में

प्रथम स्थान पर भूपेंद्र सोनवानी 82.83%

द्वितीय मनीष पांडे 80.66%

तृतीय स्थान पर नीलम निषाद 79.8% रही।

इसी तरह बारहवीं बोर्ड परीक्षा में वाणिज्य संकाय में लगातार दो साल से 100% परिणाम आ रहा है। इस वर्ष शाला स्तर पर भी वाणिज्य संकाय की छात्रा

प्रथम स्थान पर जाह्नवी 84.4% अंको के साथ

द्वितीय स्थान पर दिनेश्वरी 84% तथा

तृतीय स्थान पर वेदिका 80% अंको के साथ उच्च स्थान पर रही।

बारहवीं का कुल परिणाम 95.6% रहा। शाला में विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष टेकराम पटेल, विधायक प्रतिनिधि विजय शंकर निगम, सरपंच श्रीमती नामेश्वरी दीवान, उपसरपंच श्री लोकनाथ पटेल, प्रवेंद्र दिवाकर, श्रीमती किरण यदु, रूपेंद्र साहू ,आशीष गुप्ता, शेख फरीद, दिनेश यादव सहित नर्रा क्षेत्र के समस्त ग्रामवासियों ने हर्ष व्यक्त कर शुभकामनाएं दी है।

शाला के प्रभारी प्राचार्य सुबोध कुमार तिवारी, व्याख्याता भूपेंद्र पड़ियार, पन्नालाल साहू, तुलाराम दीवान, नीलिमा भोई, शिक्षक कामता प्रसाद साहू, दुर्गेश चंद्राकर, जयंत साहू ,अरविंद ठाकुर लेखमणि पटेल, कौशल चक्रधारी, कुसुम साहू, पायल तिवारी ने छात्रों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

स्वतंत्र पत्रकार

Share this content:

Leave a Comment