सीएमएचओ ने पीएचसी अर्जुनी में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का किया निरीक्षण*

बलौदाबाजार, 9 अक्टूबर 2025/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार अवस्थी ने गुरुवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अर्जुनी में मातृत्व स्वास्थ्य के लिए ज़ारी प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का निरीक्षण किया साथ ही अस्पताल के अन्य कार्यों की प्रगति की समीक्षा भी की।

निरीक्षण के दौरान प्रसूति कक्ष, लेबर रूम, एएनसी कक्ष, ओपीडी रजिस्टर, दवा वितरण कक्ष एवं प्रयोगशाला में दी जा रही सुविधाओं की गुणवत्ता का बारीकी से निरीक्षण किया गया। डॉ. अवस्थी ने मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश उपस्थित स्टाफ को दिए। साथ ही गर्भवती महिलाओं की जांच, हीमोग्लोबिन स्तर, रक्तचाप, वजन, अल्ट्रासाउंड एवं आवश्यक औषधियों की उपलब्धता की भी समीक्षा की गई।
उन्होंने प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत आई हुए गर्भवती माताओं से चर्चा कर सेवाओं की संतुष्टि पर उनका मत जानने का प्रयास किया। सीएमएचओ ने सभी स्वास्थ्यकर्मियों को प्रत्येक गर्भवती महिला को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं एवं समय पर परामर्श उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

सह संपादक

Share this content:

2 thoughts on “सीएमएचओ ने पीएचसी अर्जुनी में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का किया निरीक्षण*”

  1. अगर सच में ऐसे कदम उठाए जाएँ तो देश आगे बढ़ेगा 🌱”

    Reply

Leave a Comment