जशपुर-: 12 सितम्बर 2025 जशपुर पुलिस ने एक बड़ी ठगी के मामले का खुलासा करते हुए उन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने हजारों ग्रामीणों को “जादुई कलश” और विदेशी बाजारों में भारी मुनाफा दिलाने का झांसा देकर करोड़ों रुपये की ठगी की थी। अब तक लगभग ₹1.94 करोड़ की ठगी सामने आई है, जबकि जांच में राशि और बढ़ने की संभावना है।
🕵️ ठगी का तरीका
आरोपियों ने आर.पी. ग्रुप कंपनी नामक एक फर्जी संस्था बनाई और ग्रामीणों से सदस्यता शुल्क एवं प्रोसेसिंग फीस के नाम पर बड़ी राशि वसूली।
ग्रामीणों को विश्वास दिलाया गया कि कंपनी के माध्यम से विशेष प्रकार के “कलश” विदेश में बेचे जाएंगे।
बिक्री से होने वाले भारी मुनाफे का लालच देकर लोगों को निवेश के लिए प्रेरित किया गया। हजारों ग्रामीण इस झांसे में आकर अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई ठगों को सौंप बैठे।
📍 दर्ज प्रकरण
थाना पत्थलगांव में पीड़ितों की शिकायत पर आरोपियों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
पुलिस ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।
👮 SSP जशपुर, शशि मोहन सिंह का बयान
“पत्थलगांव थाना क्षेत्र में हुई ठगी की घटना का पुलिस ने गंभीरता से संज्ञान लिया। अब तक 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने हजारों ग्रामीणों को झूठे सपने दिखाकर करोड़ों रुपये ठगे हैं। 2 आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। जांच आगे बढ़ने पर ठगी की राशि और अधिक हो सकती है।”
📌 गिरफ्तार आरोपी
1️⃣ राजेंद कुमार दिव्य (46 वर्ष)
निवासी – ग्राम जोरहा डबरी, थाना हरदी बाजार, जिला कोरबा (छ.ग)
वर्तमान निवास – अटल आवास, कबीर नगर, रायपुर (छ.ग)
2️⃣ तुरेंद्र कुमार दिव्य उर्फ मनीष कुमार दिव्य (38 वर्ष)
निवासी – ग्राम जोरहा डबरी, थाना हरदी बाजार, जिला कोरबा (छ.ग)
वर्तमान निवास – भदरापारा, बालको नगर, कोरबा (छ.ग)
3️⃣ प्रकाश चन्द्र धृतलहरे (40 वर्ष)
निवासी – ग्राम गोढ़ीकला, थाना पत्थलगांव, जिला जशपुर (छ.ग)
4️⃣ उपेन्द्र कुमार सारथी (56 वर्ष)
निवासी – ग्राम लीचीरमा, थाना सीतापुर, जिला सरगुजा (छ.ग)
⚠️ जशपुर पुलिस की अपील
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी प्रकार के लालच, अंधविश्वास या झूठे वादों में न आएं।
किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना नजदीकी थाने को दें।
ठगों से सावधान रहें और अपनी मेहनत की कमाई सुरक्षित रखें।