सीसीटीएनएस समीक्षा बैठक सम्पन्न

बिलासपुर -: एसएसपी रजनेश सिंह (आईपीएस) बिलासपुर ने दिए त्वरित एवं पारदर्शी कार्यवाही के निर्देश

बिलासपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (आईपीएस) के मार्गदर्शन में सीसीटीएनएस (Crime and Criminal Tracking Network & Systems) समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय, जिला सीएमओ, छत्तीसगढ़ पुलिस, यातायात पुलिस बिलासपुर एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक का मुख्य उद्देश्य सीसीटीएनएस प्रणाली को और अधिक प्रभावी एवं पारदर्शी बनाना रहा। एसएसपी श्री सिंह ने सभी थाना प्रभारियों एवं संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि सभी लंबित प्रकरण, अपराध एवं शिकायतों को समयसीमा के भीतर निपटाया जाए प्रत्येक थाने में दर्ज होने वाली एफआईआर, मर्ग, अपराध, गिरफ्तारी एवं जब्ती संबंधी सूचनाओं को सीसीटीएनएस पोर्टल पर तत्काल अपलोड किया जाए।

शिकायतों के समाधान में अनावश्यक विलंब न हो तथा जनता को त्वरित न्याय की अनुभूति हो डेटा एंट्री में लापरवाही करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

यातायात पुलिस को दुर्घटनाओं एवं यातायात उल्लंघनों का अद्यतन रिकॉर्ड सीसीटीएनएस पर दर्ज करने के निर्देश दिए।

एसएसपी ने कहा कि सीसीटीएनएस प्रणाली के जरिए पुलिसिंग को और अधिक स्मार्ट, पारदर्शी एवं जनता के हित में सक्षम बनाया जा सकता है। इस डिजिटल प्रणाली से अपराधियों पर निगरानी और अपराध नियंत्रण में तेजी आएगी।

बैठक के दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि प्रत्येक थाने की मासिक समीक्षा रिपोर्ट सीसीटीएनएस से ही तैयार की जाएगी तथा प्रगति का मूल्यांकन वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा नियमित रूप से किया जाएगा।

बैठक में मौजूद अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि एसएसपी के निर्देशों का पालन कर सीसीटीएनएस कार्यप्रणाली को और सशक्त बनाया जाएगा।

सह संपादक

Share this content:

1 thought on “सीसीटीएनएस समीक्षा बैठक सम्पन्न”

Leave a Comment