बिलासपुर-: बिल्हा थाना हिंर्री अंतर्गत ग्राम मूरू में मरघट के पास बरगत पेड़ में 60 वर्षीय बुजुर्ग ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर की आत्महत्या।
बिल्हा थाना हिर्री के द्वारा जानकारी अनुसार नाम ओमकार शुक्ला पिता महेन्द्र शुक्ला उम्र 28 साल साकिन मुरू थाना हिरीं जिला बिलासपुर छ.ग. ने आज गुरुवार की शाम की 17.00 बजे थाना हिर्री र्में उपस्थित होकर सूचना दर्ज कराई है मृतक का नाम महेन्द्र शुक्ला पिता बुधराम शुक्ला उम्र 60 साल ग्राम पंचायत मुरू थाना हिर्री जिला बिलासपुर ओमकार शुक्ला निवासी मुरू कोटवार हरिदास मानिकपुरी के साथ थाना पहुंचकर दिनांक 11/09/2025 को रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि मेरे पिताजी घर से 3/30 बजे घुमने निकला था थोडे देर बाद करीब 4:30 बजे सूचना फोन से मिला कि पिताजी महेन्द्र शुक्ला पिता बुधराम शुक्ला उम्र 60 साल ग्राम पंचायत मुरू का मुक्तिधाम मुरु बरगड़ झाड में लूगी से फासी लगाकर मृत लटका है कि सूचना पर मुक्तिधाम मुरू आकर देखा पिताजी महेन्द्र शुक्ला बरगड़ झाड़ में गमछा से फासी लगा मृत् लटका मिला महेन्द्र शुक्ला को पैर से साटिका बिमारी था चलने फिरने में तकलीफ था परेशान था इसी के चलते महेन्द्र शुक्ला स्वयं फासी लगाकर आत्म हत्या किया है अन्य किसी प्रकार शक सुभा नही है सूचना की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर पंचनामा कार्यवाही पर लिया गया है
बहुत दुखद