बिलासपुर -: चकरभाठा थाना रात पुलिस से मिली जानकारी अनुसार नाम परमित नेताम पिता स्व. सुदामा नेताम उम्र 37 साल निवासी हरदीकला टोना थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर छ.ग.
का निवासी है जिसने आज गुरुवार की शाम 17.53 बजे थाना चकरभाठा में उपस्थित हो कर रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मैं ग्राम हरदीकला टोना थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर का निवासी हूं, खेती किसानी का काम करता हूं कि दिनांक 07.09.2025 के रात्रि करीबन 09.30 बजे मैं अपने दोस्त शंकर कौशिक के साथ अपने फैशन प्रो. मोटर सायकल क्रमांक CG 10S 8195 में शराब दुकान के पास परसदा गया था जहा चखना दुकान के सामने अपनी मोटर सायकल को लॉक कर चखना दुकान में चखना खा रहा था जो रात्रि करीबन 10.05 बजे जहा अपनी मोटर सायकल को खड़ी किया था वहा पर गया मेरा फैशन प्रो. मोटर सायकल क्रमांक CG 105 8195 नहीं था जिसका आस पास पत्ता तलाश किया कोई पता नही चला मेरामोटर सायकल को कोई अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ले गया है मेरा मोटर सायकल का चेचिस नंबर MBLHA10A6EHA80659 एवं इंजन नंबर HA10ENEHA13381 मॉडल 2014 कीमती करीबन 10,000 रूपये का है चकरभाठा पुलिस ने अपराध धारा 303 (2) BNS ke तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की विवेचना जारी है
ऐसे हादसे फिर न हों, इसके लिए ठोस कार्रवाई ज़रूरी है ✊”