MASBNEWS

जिले के सभी पात्र निजी अस्पतालों को आयुष्मान भारत योजना से जोड़े जाने की कवायद

बलौदाबाजार-:  8 सितम्बर 2025/ जिले में आम नागरिकों की बेहतरी के लिए आयुष्मान भारत योजना के तहत इम्पैनल अस्पतालों की संख्या में बढ़ोतरी के प्रयास शुरू कर दी गई है ।कलेक्टर दीपक सोनी ने आज जिले के निजी अस्पतालों संचालकों के प्रतिनिधियों की बैठक लेकर इस विषय पर विस्तार से चर्चा की।

 

बैठक में श्री सोनी ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आयुष्मान कार्ड योजना बहुत लाभकारी है इसलिए जिले के ज़्यादा से ज़्यादा पात्र निजी अस्पतालों को आयुष्मान भारत योजना के तहत इम्पेनल किए जाने की ज़रूरत है ।उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पात्र निजी अस्पतालों के इंपेनलमेंट में आ रही तकनीकी समस्याओं का जल्द समाधान करें ताकि इम्पेनल होने के पश्चात नागरिकों को इलाज में मदद मिल सके।

 

सीएमएचओ डॉ आर. के.अवस्थी ने बताया कि वर्तमान में जिले के 14 निजी अस्पताल आयुष्मान भारत योजना के तहत इंपैनल किये जा चुके हैं।इनकी संख्या बढ़ाने हेतु कार्यवाही जारी है।

बैठक में स्वास्थ्य विभाग में अधिकारी कर्मचारी सहित निजी अस्पतालों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

सह संपादक

Share this content:

1 thought on “जिले के सभी पात्र निजी अस्पतालों को आयुष्मान भारत योजना से जोड़े जाने की कवायद”

Leave a Comment