MASBNEWS

रजत जयंती के अवसर पर जिला स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस का आयोजन

.  श्रेष्ठ स्वयं सेवी शिक्षको को किया गया सम्मानित

 

बलौदाबाजार-: 8 सितम्बर 2025/ राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण रायपुर के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर दीपक सोनी के मार्गदर्शन तथा जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुहे के नेतृत्व में केन्द्र प्रवर्तित योजना उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य निर्माण के रजत जयंती समारोह के परिपेक्ष्य में 8 सितम्बर को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सभागार में जिला स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने श्रेष्ठ स्वयंसेवी शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।इसके साथ ही उपस्थित छात्र-छात्राओं को उल्लास शपथ दिलाई गई।

 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष आकांक्षा जायसवाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि सभी छात्र-छात्राएं स्वयंसेवी शिक्षक बनकर जिले को पूर्ण साक्षर बनाने में अपना योगदान दे। पूर्ण साक्षर होने पर ही राष्ट्र पूर्ण विकसित बनेगा। राज्य शासन की महती योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचना चाहिए।

नगर पालिका अध्ययक्ष अशोक जैन ने कहा कि साक्षरता जैसे महत्वपूर्ण कार्य में सभी अपनी सहभागिता निभाएं। इसी प्रकार स्वच्छता पर आधारित गतिविधियां निरंतर किया जाना चाहिए। कार्यक्रम को जनपद पंचायत अध्यक्ष सुलोचना यादव, भारत स्काउट-गाइड के जिला अध्यक्ष रामाधार पटेल ,शिक्षाविद् एवं सेवानिवृत्त प्रोफेसर एस.एम. पाध्ये ने भी सम्बोधित किया।

 

साक्षरता प्रभारी आर.सोमेश्वर राव ने बताया कि राज्य से बलौदाबाजार-भाटापारा जिले को 27614 शिक्षार्थियों एवं 2762 स्वयंसेवी शिक्षकों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। प्राप्त लक्ष्य का चिन्हांकन ग्राम पंचायतों एवं वार्डों के शिक्षकों द्वारा पूर्ण कर उल्लास एप में उसकी प्रवष्टि कर ली गयी है एवं चिन्हांकन तथा प्रविष्टि के मामलें में बलौदाबाजार -भाटापारा जिला पूरे राज्य में द्वितीय स्थान पर है। वर्ष 2024-25 के बोर्ड परीक्षा में 10वीं के 137 एवं 12वीं के 130 छात्र-छात्राओं ने षिक्षार्थियों को 200 घंटे का अध्यापन कर 23 मार्च 2025 की साक्षरता की महापरीक्षा में सम्मिलित कराकर परीक्षा में उत्तीर्ण कराया जिसके फलस्वरूप उन्हें 10 अंक बोनस अंक के रूप में प्राप्त हुए।

उन्होने बताया कि राजत जयंती अवसर पर उल्लास अंतर्गत मोबाइल एप पर शिक्षार्थियों और स्वयंसेवी शिक्षकों के पंजीयन हेतु विशेष अभियान, एन.सी.सी., एन.एस,एस, स्काउट और गाइड की मदद से साक्षरता कार्यक्रम के बारे में जागरूकता अभियान, पंचयाती राज संस्थाओं एवं नगरीय निकाय द्वारा ग्राम पंचायतों के सदस्य, किसान, महिलाएं, सेवानिवृत्त कर्मचारी तथा स्कूल प्रबंधन समितियों के सदस्यों तथा स्वयं सहायता समूह आदि के साथ बैठक सह उन्मुखीकरण का आयोजन, उल्लास रैली, साइकल रैली, प्रभात रैली, नाटक, उल्लास गीत का आयोजन, नवाचारी शिक्षकों द्वारा उल्लास के शिक्षार्थियों के सिखने-सीखाने के लिए मनोरंजक, टीएलएम का प्रदर्शन, नवाचारी गतिविधि,समस्त शैक्षणिक संस्थाओं में सबके लिए शिक्षा पर केन्द्रित, चर्चा, वाद-विवाद, गीत, नृत्य, पेंटिंग,चित्रकला तथा मेहंदी इत्यादि गतिविधियों का आयोजन किया गया।

 

कार्यक्रम में सेवानिवृत्त सहायक संचालक बी. आर. पटेल, प्राचार्य रमा वर्मा प्राचार्य , पूर्व मंडी सचिव योगेश अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

सह संपादक

Share this content:

4 thoughts on “रजत जयंती के अवसर पर जिला स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस का आयोजन”

Leave a Comment