सरजू प्रसाद साहू।
बलौदा बाजार-:आरोपियों द्वारा ग्राम किरवई से आर्टिगा कार किया गया चोरी
चोरी कर ग्राम बेमता शिवनाथ नदी के किनारे आरोपियों द्वारा कार को लगा दिया गया आग
आरोपियों द्वारा प्रार्थी के घर अंदर प्रवेश कर, घर से चाबी निकाल कर दरवाजे को आरी ब्लेड से काटते हुए आर्टिगा कार की गई चोरी
आरोपी प्रार्थी के घर में पूर्व में करते थे काम, जिससे उन्हें मालूम था कि आखिर कार की चाबी कहां रखी जाती है
घूमने जाने के लिए कार नहीं देने की पूर्व की बात को लेकर रोष में आकर, आरोपियों द्वारा कार चोरी कर, उसे जला देने की घटना को दिया गया अंजाम
आरोपियों से घटना में प्रयुक्त एक माचिस, एक एप्पल कंपनी का मोबाइल एवं एक मोटरसाइकिल किया गया जप्त
प्रार्थी डोमार साहू निवासी ग्राम किरवई द्वारा दिनांक 24.05.2025 को रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि *दिनांक 23-24.05.2025 के दरमियान कोई अज्ञात चोर द्वारा इसके घर अंदर प्रवेश करके, गेट का ताला काट कर अंदर रखे आर्टिका कार क्र. CG04 QE1897 को चोरी कर ले गया* है। की रिपोर्ट पर थाना सिमगा में अपराध क्र. 291/2025 धारा 331(4),305(A) बीएनएस एवं जोडने धारा 326(च),3(5) बीएनएस का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। इस दौरान सूचना मिली कि *प्रार्थी के चोरी किए गए आर्टिगा कार को अज्ञात आरोपियों द्वारा ग्राम बेमता शिवनाथ नदी के किनारे जलाकर नष्ट कर दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक समिति भावना गुप्ता के कुशल मार्ग निर्देशन में थाना सिमगा पुलिस द्वारा प्रकरण के संबंध में जांच एवं विवेचना कार्यवाही प्रारंभ किया गया। साथ ही घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज चेक कर, प्रकरण से संबंधित गवाहों से विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात आरोपियों का पता तलाश* किया जा रहा था। इसी बीच पुलिस टीम को ग्राम सरोरा निवासी कुछ संदेहियों के संबंध में पता चला, जिन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर यह जानकारी सामने आई कि- *एक आरोपी पूर्व में प्रार्थी के घर काम करता था, जिसमें आरोपी द्वारा एक बार प्रार्थी से उसकी कार को घूमने के लिए मांगा गया, जिसमें प्रार्थी द्वारा आरोपी को कार देने से मना कर दिया गया। इस बात को लेकर आरोपी अपने सांथियों के सांथ रोष में था तथा बदला लेने की भावना रख मौके की तलाश कर* रहा था।
आरोपी प्रार्थी के घर से आरोपी का प्रार्थी के घर से पूरी तरह वाकिफ थे तथा उन्हे मालूम था कि कार की चाबी कहां पर रखी जाती है। आरोपियों द्वारा घटना दिनांक को प्रार्थी के घर अंदर घुसकर, कार की चाबी निकाल कर, दरवाजे को आरी ब्लेड से काटकर घर अंदर रखे आर्टिगा कार को चोरी करते हुए, उसे ग्राम बेमता शिवनाथ नदी किनारे ले जाकर जला देना स्वीकार* किया गया। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त एक माचिस, एक एप्पल कंपनी का मोबाइल एवं मोटरसाइकिल क्र. CG04 KZ 3629 जप्त किया गया है। साथ ही सभी आरोपियों को आज दिनांक 29.05.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।
आरोपियों के नाम
1. भूपेंद्र कुमार साहू उम्र 20 साल निवासी ग्राम सरोरा (नयापारा) थाना तिल्दा-नेवरा जिला रायपुर
2. अमित निषाद उम्र 20 वर्ष निवासी निवासी ग्राम सरोरा (नयापारा) थाना तिल्दा-नेवरा जिला रायपुर
3. भोजराम निर्मलकर उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम सरोरा (नयापारा) थाना तिल्दा-नेवरा जिला रायपुर
4. अपचारी बालक 01 नफर