अवैध शराब सेवन व चखना सेंटरों पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

बलौदाबाजार-भाटापारा-:  दिनांक 07.09.2025 होटल, ढाबा, ठेला आदि में लोगों को शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराने वाले संचालकों, अवैध रूप से चखना सेंटर का संचालन करने एवं सार्वजनिक स्थल पर बैठकर शराब पीने वाले आरोपियों के विरुद्ध की गई छापामार कार्यवाही।

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में दिनांक 06.09.2025 को विशेष अभियान चलाकर शराब पीने, बैठने एवं अन्य सुविधा उपलब्ध कराने वाले तथा सार्वजनिक स्थल पर शराब पीने वाले कुल 15 होटल, ढाबा, ठेला, चखना सेंटर संचालकों पर की गई कार्यवाही।

 

जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के कुशल निर्देशन में अवैध गतिविधियों में लिप्त आरोपियों, शांति भंग करने वाले असामाजिक तत्वों एवं जुआ, सट्टा का संचालन करने वाले तथा अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले आरोपियों की धरपकड़ कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में थाना सिटी कोतवाली, सिमगा, भाटापारा शहर, सुहेला एवं चौकी करहीबाजार की पुलिस टीम द्वारा दिनांक 06.09.2025 को सायं के समय क्षेत्र अंतर्गत शराब भट्टी के पास अवैध रूप से चखना सेंटर का संचालन करने वाले, सडक मार्ग के किनारे स्थित होटल, ढाबा, ठेला आदि में पीने, बैठने की सुविधा उपलब्ध कराकर अवैध रूप से शराब पिलाने वाले तथा सार्वजनिक स्थल पर बैठकर शराब पीने वाले कुल 15 आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही किया गया है। पकड़े गए सभी 14 आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत विधिवत कार्यवाही किया गया है।

 

आरोपियों के नाम

1. दिलदार खान उम्र 36 साल निवासी ग्राम करहीबाजार चौकी करहीबाजार

2. आशुतोष पटेल उम्र 25 साल निवासी ग्राम करहीबाजार चौकी करहीबाजार

3. खिलावन उम्र 22 साल निवासी ग्राम मेकरी चौकी करहीबाजार

4. पुनीत बंजारे उम्र 38 साल निवासी बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली

5. आशुतोष कन्नौजे उम्र 27 साल निवासी ग्राम लटुवा थाना सिटी कोतवाली

6. दिलीप साहू उम्र 34 साल निवासी बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली

7. मनीष देवांगन उम्र 32 साल निवासी बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली

8. सूर्योदय बांधे उम्र 30 साल निवासी इंदिरा कॉलोनी बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली

9. सोमनाथ ध्रुव उम्र 38 साल निवासी ग्राम भरूवाडीह थाना पलारी

10. पोषण फेकर उम्र 27 साल निवासी बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली

11. अमित टंडन उम्र 27 साल निवासी परसाभदेर रोड बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली

12. कमलेश पैकरा उम्र 25 साल निवासी दशरमा रोड बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली

13. गणेश रजक उम्र 60 साल निवासी सिमगा थाना सिमगा

14. पुनीत वर्मा उम्र 42 साल निवासी ग्राम सकलोर थाना सुहेला

15. जगत सिंह कौशल उम्र 35 साल निवासी संत रविदास वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर

सह संपादक

Share this content:

2 thoughts on “अवैध शराब सेवन व चखना सेंटरों पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही”

    • Gaon se kam se kam 10 kilometer dur aur जगह-जगह swachh abhiyan chalane se chakna dukaanon per rok lagaya ja sakte hain.. yah Sarkar nahin yah ham Apne Jo gaon mein rahte Hain samaj gan yah kar sakte hain…

      Reply

Leave a Comment