MASBNEWS

पात्रता अनुसार हितग्राहियों को खाद्यान्न आपूर्ति सुनिश्चित हो – श्री शर्मा

खाद्य आयोग के अध्यक्ष ने ली अधिकारियों की समीक्षा बैठक पीडीएस दुकान, छात्रावास एवं आंगनबाड़ी केंद्रों का किया निरीक्षण।

 

बलौदाबाजार-: 8 सितम्बर 2025/ छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष संदीप शर्मा ने सोमवार को बलौदाबाजार स्थित सर्किट हाउस में अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने बैठक में छत्तीसगढ़ खाद्य एवं पोषण के भाग में उल्लेखित पत्रताओ के क्रियान्वयन एवं सभी पात्र हितग्राहियो को खाद्यन्न आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। बैठक में आयोग की सदस्य ज्योति कश्यप, सदस्य सचिव राजीव जायसवाल, सी ई ओ जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

 

अध्यक्ष श्री शर्मा ने बैठक में छत्तीसगढ़ खाद्य एप्प,पोषण सुरक्षा अधिनियम के भाग दो में पूरक पोषण आहार योजना, मध्यान्ह भोजन योजना तथा आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा संचालित आश्रम, छात्रावास को प्रदाय बीपीएल दर पर खाद्यान्न की पात्रताओं के क्रियान्वयन एवं निगरानी समिति तथा शिकायत निवारण व्यवस्था के संबंध में विस्तृत समीक्षा की।

 

इसके पश्चात् उन्होंने बलौदाबाजार विकासखण्ड के ग्राम कोकड़ी में स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया जिसमें आंगनबाड़ी केन्द्र के किचन में साफ-सफाई व्यवस्था उचित नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए साफ-सफाई दुरूस्त करने के संबंध में आगनबाडी कार्यकर्ता को निर्देशित किया।जिला मुख्यालय स्थित पीडीएस दुकान क्रमांक-01 का निरीक्षण किया जिसमे पीडीएस दुकान में सामान्य चावल एवं फोर्टिफाईड चावल को सही क्रम में स्टेकिंग करते हुए उचित भण्डारण करने एवं समय पर दुकान खोलने हेतु उचित मूल्य दुकान संचालक को निर्देशित किया तथा आदिम जाति कल्याण विभाग के द्वारा संचालित जिला मुख्यालय के भाठागांव में स्थित शासकीय पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास का निरीक्षण किया गया जिसमें छात्रवास के अधीक्षिकों को साफ-सफाई के संबंध में निर्देशित किया।

 

इस दौरान बसहायक आयुक्त आदिवासी विकास सूरज मानिकपुरी, जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुहे, जिला कार्यक्रम अधिकारी अतूल परिहार, खाद्य अधिकारी पुनीत वर्मा, एवं नागरिक आपूर्ति निगम जिला प्रबंधक भूपेश शर्मा मौजूद थे।

सह संपादक

Share this content:

1 thought on “पात्रता अनुसार हितग्राहियों को खाद्यान्न आपूर्ति सुनिश्चित हो – श्री शर्मा”

Leave a Comment