बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस 26.08.2025 CCTWA बलौदाबाजार के पदाधिकारियों द्वारा प्रदान किया गया है रेनकोट एवं हेलमेट CCTWA के पदाधिकारियों द्वारा पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता को रेनकोट एवं हेलमेट सौंपा गया कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता द्वारा आमजनों से यातायात के समस्त नियमों का पालन करने की, की गई अपील।
पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के कुशल निर्देशन में जिला बलौदाबाजार-भाटापारा यातायात पुलिस द्वारा सुगम एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था हेतु एवं आमजनों में यातायात नियमों का पालन करने हेतु लगातार जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसमें जिले में संचालित विभिन्न संगठनों एवं ट्रांसपोर्ट यूनियनों का भी लगातार सहयोग मिल रहा है। इसी क्रम में CCTWA बलौदाबाजार संगठन द्वारा यातायात व्यवस्था में अमूल्य सहयोग करते हुए यातायात पुलिस को रेनकोट एवं हेलमेट प्रदान किया गया है। आज दिनांक 26.08.2025 को दोपहर 01:00 से पुलिस कम्युनिटी हॉल बलौदाबाजार में आयोजित कार्यक्रम में CCTWA अध्यक्ष श्री अंजय शुक्ला, संरक्षक श्री अशोक जैन, श्री सुधीर अग्रवाल एवं श्री जसवंत सिंह सैनी द्वारा 25 नग रेनकोट एवं 100 नग हेलमेट पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता को सौंपा गया।
कार्यक्रम के दौरान CCTWA के समस्त पदाधिकारियों द्वारा यातायात नियमों का पालन करने एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था हेतु पुलिस बल का सदैव सहयोग करने की बात कही गई। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा लोगों से यातायात नियमों का सदैव पालन कर रहे हेतु अपील की गई। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित NCC स्टूडेंट को हेलमेट भी वितरण किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित समस्त लोगों को यातायात के समस्त नियमों का पालन करने हेतु शपथ भी दिलाया* गया। कार्यक्रम का संचालन श्री हेमसागर सिदार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भाटापारा एवं धन्यवाद ज्ञापन श्री अमृत कुजूर उप पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में एनसीसी के स्टूडेंट, यातायात पुलिस मितान के सदस्य, निरीक्षक नरेश कांगे प्रभारी यातायात भाटापारा, निरीक्षक नरेश दीवान प्रभारी यातायात सिमगा, उप निरीक्षक प्रियेश जॉन प्रभारी यातायात बलौदाबाजार आदि उपस्थित रहे।