MASBNEWS

ऑपरेशन अंकुश के तहत बड़ी सफलता म्यूल अकाउंट एवं साइबर ठगी के फरार आरोपी को जशपुर पुलिस ने रायपुर से गिरफ्तार कर भेजा जेल

जशपुर पुलिस द्वारा ऑपरेशन अंकुश के अंतर्गत साइबर अपराध एवं म्यूल अकाउंट संचालन पर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में थाना पत्थलगांव क्षेत्रांतर्गत दर्ज प्रकरण के फरार आरोपी को पुलिस टीम ने रायपुर से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेजा गया।

प्रकरण का संक्षिप्त विवरण –फरार आरोपी फिरोज खान, उम्र 40 वर्ष, निवासी – रामपुर, थाना करतला, जिला कोरबा (छ.ग.) द्वारा एक व्यवसायी महिला को झांसे में लेकर उसके बैंक खाते से लिंक मोबाइल सिम प्राप्त किया गया।

आरोपी ने उक्त महिला के बैंक खाते का उपयोग कर लगभग ₹40 लाख का ट्रांजैक्शन किया।

आरोपी ने महिला की रकम के साथ-साथ अन्य राज्यों के लोगों से ठगे गए लाखों रुपये भी उसी खाते से ट्रांजैक्ट किए।

इस संबंध में थाना पत्थलगांव में आरोपी के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 317(2)(4), 318(4), 61(2)(a) के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया था।

 

पुलिस की कार्यवाही-आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था जशपुर पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्यों का संकलन कर एवं मुखबिर सूचना के आधार पर रायपुर से आरोपी को गिरफ्तार किया आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।

मुख्य बिंदु –

ऑपरेशन अंकुश के तहत साइबर अपराध एवं म्यूल अकाउंट पर निरंतर सख्त कार्यवाही जारी लाखों रुपये की साइबर ठगी का खुलासा फरार आरोपी की गिरफ्तारी से पीड़ितों को न्याय की दिशा में बड़ी सफलता।

#जशपुर पुलिस#Bharatiya_nyaya_sahinta2023#Bharatiya_nagarik_suraksha_sahinta2023#Bharatiya_sakshya_adhiniyam2023

सह संपादक

Share this content:

1 thought on “ऑपरेशन अंकुश के तहत बड़ी सफलता म्यूल अकाउंट एवं साइबर ठगी के फरार आरोपी को जशपुर पुलिस ने रायपुर से गिरफ्तार कर भेजा जेल”

Leave a Comment