जशपुर, 27 अगस्त 2025 पुलिस के अनुसार, आरोपी अंशु अग्रवाल ने पत्थलगांव व सन्ना के व्यापारियों से क्रमशः 38 लाख रुपये और 80 हजार रुपये की ठगी की थी। इस संबंध में थाना पत्थलगांव व थाना सन्ना में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 318(4) व 3(5) के तहत अपराध दर्ज किया गया था।
इस प्रकरण के एक अन्य आरोपी मिथलेश साहू को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। वहीं, मुख्य आरोपी अंशु अग्रवाल घटना के दिन से ही फरार था और पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी। आखिरकार, पुलिस टीम ने विशेष अभियान “ऑपरेशन अंकुश” के तहत आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की।
📌 आरोपी का विवरण
नाम : अंशु अग्रवाल
उम्र : 25 वर्ष
निवासी : घाटो बगीचा, पालको रोड, गुमला, जिला गुमला (झारखंड) इस कार्रवाई में पुलिस टीम की सतर्कता और निरंतर प्रयास से लंबे समय से फरार आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली है।
#ऑपरेशन_अंकुश
#JashpurPolice
#Bharatiya_nyaya_sahinta2023
#Bharatiya_nagarik_suraksha_sahinta2023
#Bharatiya_sakshya_adhiniyam 2023