रायपुर, 26 अगस्त 2025 रायपुर पुलिस द्वारा नशीले पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कबीर नगर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।
थाना कबीर नगर पुलिस टीम ने सूचना मिलने पर सोनडोंगरी तालाब के पास दबिश दी, जहाँ तीन आरोपी प्रतिबंधित नशीली सिरप की अवैध बिक्री हेतु मौजूद थे। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 100 शीशी (प्रत्येक 100 ML) प्रतिबंधित नशीली सिरप “TUSCOREX Syrup” जप्त की। जप्त सिरप नशीले पदार्थ की श्रेणी में आती है, जिसका अवैध रूप से संग्रहण एवं विक्रय गंभीर अपराध है।
👉 आरोपियों के विरुद्ध थाना कबीर नगर में NDPS Act के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।
👉 पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि यह प्रतिबंधित दवा कहाँ से लाई गई थी एवं किन-किन स्थानों पर बेची जानी थी।
👉 आगे की जांच में और भी आरोपियों या गिरोह के जुड़ाव की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।
रायपुर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि शहर में नशीले पदार्थों का अवैध कारोबार किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। समाज में नशे की लत से युवाओं को बचाने हेतु पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है।
👮 कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम थाना प्रभारी कबीर नगर एवं उनकी टीम पुलिस स्टाफ एवं मुखबिर की सक्रिय भूमिका
✅ रायपुर पुलिस का संकल्प – “नशा मुक्त समाज की ओर कदम”
✅ अवैध नशे का कारोबार करने वालों पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।