Independence Day 2025: राष्ट्रीय राजधानी में 15 अगस्त को आयोजित 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए भेजे गए आधिकारिक आमंत्रण पत्रों में इस बार खास बातें शामिल हैं। इन कार्डों पर भारत की निर्णायक सैन्य कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का लोगो और विश्व प्रसिद्ध चिनाब ब्रिज की छवि छपी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वर्ष लाल किले परिसर में स्वतंत्रता दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि इस अवसर पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता का जश्न भी मनाया जाएगा।
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न
रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान में कहा, “इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाया जाएगा। ऑपरेशन सिंदूर का लोगो लाल किले परिसर में ज्ञानपथ पर लगाए गए ‘व्यू कटर’ पर प्रदर्शित किया जाएगा।” मंत्रालय ने बताया कि आमंत्रण कार्डों पर ऑपरेशन सिंदूर का लोगो छपा हुआ है और इसके साथ ही चिनाब ब्रिज की छवि भी है, जो ‘नए भारत’ के विकास का प्रतीक है।
आमंत्रण कार्ड कहां से जारी किए जा रहे हैं
भारत ने 7 मई की सुबह पाकिस्तानी और पाकिस्तान-नियंत्रित कश्मीर में नौ आतंकवादी शिविरों को सटीक हमले में नष्ट किया था। यह कार्रवाई 22 अप्रैल को पाहल्गाम हत्याकांड के जवाब में की गई थी। स्वतंत्रता दिवस समारोह के आमंत्रण पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में जारी किए गए हैं। इन कार्डों के ऊपरी दाएं कोने में ऑपरेशन सिंदूर का लोगो और निचले हिस्से में विश्व के सबसे ऊंचे चिनाब ब्रिज की छवि दिखाई देती है। आमंत्रण मुख्य रूप से रक्षा मंत्रालय की ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से जारी किए जा रहे हैं।
सुरक्षा तैयारियों का कड़ा निरीक्षण
स्वतंत्रता दिवस समारोह को देखते हुए दिल्ली में सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा बुधवार को पूरी तरह की गई। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि लाल किले के आसपास के गैर-शाकाहारी रेस्तरां में कचरे का उचित निपटान सुनिश्चित किया जाए ताकि पक्षी वहां न जाएं और हेलीकॉप्टर का संचालन सुरक्षित रहे। राष्ट्रीय राजधानी में स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
दिल्ली पुलिस आयुक्त की बैठक और दिशा-निर्देश
दिल्ली पुलिस आयुक्त एस. बी. के. सिंह ने स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, “बैठक में दिए गए मुख्य निर्देशों में यह शामिल था कि लाल किले के आसपास किसी भी जगह पर पक्षियों को भोजन न मिल सके। दिल्ली पुलिस ने निगम के साथ मिलकर गैर-शाकाहारी रेस्तरां को खाद्य अपशिष्ट का सही निपटान सुनिश्चित करने के लिए कहा है ताकि पक्षियों का जमावड़ा न बने।” यह कदम समारोह के दौरान सुरक्षा और सुविधा को बेहतर बनाने के लिए उठाया गया है।