MASBNEWS

लखमईसती कटगी में जान से मारने की धमकी एवं मारपीट करने से प्रताडित होकर जहर सेवन कर आत्महत्या करने वाले मामले में फरार एक आरोपी को किया गया गिरफ्तार

थाना कसडोल 13.08.2025 गवाहों, आरोपियों से पूछताछ एवं परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को किया गया गिरफ्तार।

प्रार्थिया कुसुम साहू निवासी ग्राम लखमईसती कटकी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि *दिनांक 31.03.2025 के दोपहर 03:30 बजे ग्राम कटगी के आरोपियों द्वारा घर अंदर जबरन घुसकर, एक राय होते हुए अश्लील गाली गलौज कर, जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का से प्रार्थना के ससुर के साथ मारपीट किया गया। मारपीट से प्रताड़ित होकर प्रार्थिया के ससुर चंद्रिका प्रसाद साहू द्वारा घर में रखे कीटनाशक जहर का सेवन कर आत्महत्या कर लिया* गया। की रिपोर्ट पर थाना कसडोल में अपराध क्र. 222/2025 धारा 296, 115(2),351(3),333,108 190,191(2) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 

प्रकरण में पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के कुशल निर्देशन में थाना कसडोल पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रकरण में शामिल 04 आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया गया था,* किंतु प्रकरण में शामिल 01 आरोपी अभी भी फरार था, जिसकी पुलिस द्वारा सरगर्मी से पता तलाश की जा रही थी। इसी दौरान पुलिस द्वारा गवाहों, आरोपियों से पूछताछ एवं परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर प्रकरण में आरोपी मुकेश कुमार कंडरा को हिरासत में लिया गया, जिससे पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर प्रार्थिया के ससुर को जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट करना स्वीकार किया गया, जिससे प्रार्थिया के ससुर द्वारा प्रताड़ित होकर आत्महत्या कर लिया गया। की प्रकरण में आरोपी को आज दिनांक 13.8.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समस्त प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।

आरोपी- मुकेश कंडरा उम्र 23 साल निवासी ग्राम रामपुर थाना गिधौरी

सह संपादक

Share this content:

Leave a Comment