MASBNEWS

जिला उपभोक्ता आयोग बलौदाबाजार में ई-हियरिंग की शुरुआत राज्य उपभोक्ता आयोग अध्यक्ष न्यायमूर्ति गौतम चौरड़िया ने किया वर्चुअल शुभारंभ, छत्तीसगढ़ बना देश का पहला राज्य

रिपोर्टर टेकराम कोसले

Masb news

बलौदाबाजार, 8 अगस्त 2025।
न्याय व्यवस्था को आधुनिक और समयानुकूल बनाने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए जिला उपभोक्ता आयोग बलौदाबाजार में आज से ई-हियरिंग (ऑनलाइन सुनवाई) की शुरुआत हो गई। राज्य उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति गौतम चौरड़िया ने इसका वर्चुअल शुभारंभ किया।

शुभारंभ अवसर पर रजिस्ट्रार श्रीनिवास तिवारी, राज्य उपभोक्ता आयोग के सदस्य प्रमोद वर्मा, ज्वाइंट रजिस्ट्रार मोना चौहान, जिला उपभोक्ता आयोग रायपुर के अध्यक्ष डॉ. केशवर शर्मा, सदस्य निरुपमा प्रधान एवं अनिल अग्निहोत्री वर्चुअल माध्यम से जुड़े।

मामलों के शीघ्र निपटारे में मदद

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए न्यायमूर्ति गौतम चौरड़िया ने कहा कि वर्चुअल सुनवाई से उपभोक्ता मामलों के शीघ्र और पारदर्शी निपटारे का रास्ता खुलेगा। पक्षकार और अधिवक्ता अब अपने घर या कार्यालय से ही मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर के जरिए सुनवाई में शामिल हो सकेंगे। इससे समय, श्रम और संसाधनों की बचत होगी। उन्होंने यह भी बताया कि ई-हियरिंग की सुविधा से छत्तीसगढ़ देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है, जहां सभी जिला उपभोक्ता आयोगों में डिजिटल सुनवाई की सुविधा उपलब्ध होगी।

बलौदाबाजार इस दिशा में 14वां जिला है, जहां यह सुविधा शुरू हुई है। न्यायमूर्ति चौरड़िया ने राज्य शासन द्वारा दिए जा रहे सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल न्यायिक प्रक्रिया को आम जनता के लिए और भी सुगम बनाएगी।

औद्योगिक क्षेत्र को विशेष लाभ

जिला उपभोक्ता आयोग बलौदाबाजार के अध्यक्ष छमेश्वर लाल पटेल ने कहा कि आयोग में पहले से ई-फाइलिंग की सुविधा उपलब्ध थी और अब ई-हियरिंग की शुरुआत उपभोक्ता हित में एक युगांतकारी कदम है। बलौदाबाजार-भाटापारा जिला औद्योगिक दृष्टि से अग्रणी है, इसलिए यहां के उपभोक्ताओं और व्यावसायिक संस्थानों को इसका प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।

पहला मामला वर्चुअली सुना गया

ई-हियरिंग शुभारंभ के अवसर पर केशव वर्मा बनाम नेगमा जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड प्रकरण की सुनवाई वर्चुअल माध्यम से की गई। राज्य आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति गौतम चौरड़िया, सदस्य प्रमोद वर्मा, रजिस्ट्रार श्रीनिवास तिवारी, जिला आयोग अध्यक्ष छमेश्वर लाल पटेल, सदस्य हरजीत सिंह चावला एवं श्रीमती शारदा सोनी की उपस्थिति में परिवादी केशव वर्मा और उनके अधिवक्ता धनंजय साहू ने ऑनलाइन तर्क प्रस्तुत किए।

अधिवक्ताओं और अधिकारियों की उपस्थिति

इस अवसर पर खाद्य अधिकारी पुनीत वर्मा, अभिभाषक संघ बलौदाबाजार के अध्यक्ष शारिक खान, सचिव शंकर साहू, संरक्षक बी.पी. ठाकुर, अधिवक्तागण, पक्षकारगण एवं मीडियाकर्मी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन औपचारिक और तकनीकी दोनों दृष्टियों से सफल रहा, जिससे यह साबित हुआ कि डिजिटल सुनवाई अब भविष्य नहीं, बल्कि वर्तमान की आवश्यकता है।

 

Share this content:

Leave a Comment