रिपोर्टर टेकराम कोसले
Masb news
बलौदाबाजार, 8 अगस्त 2025/
वनमंडलाधिकारी गणवीर धम्मशील के मार्गदर्शन एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी देवपुर की देखरेख में गुरुवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बया में “एक पेड़ माँ के नाम 2.0” अभियान के तहत भव्य वनमहोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण, वृक्षों के प्रति भावनात्मक जुड़ाव और हरियाली को बढ़ावा देना रहा।
इस अवसर पर विद्यालय परिसर में छायादार एवं फलदार प्रजातियों के 50 पौधों का रोपण किया गया, जिनमें आम, जामुन, नीम, पीपल, अमरूद और अन्य प्रजातियां शामिल थीं। प्रत्येक पौधे को विद्यालय के विद्यार्थियों और शिक्षकों की जिम्मेदारी में सौंपा गया, जिससे उनकी देखभाल और संरक्षण सुनिश्चित हो सके।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अतिथियों ने वर्तमान पर्यावरणीय चुनौतियों पर विचार साझा करते हुए बताया कि वृक्ष केवल ऑक्सीजन देने वाले स्रोत ही नहीं हैं, बल्कि जलवायु संतुलन, मिट्टी संरक्षण, जैव विविधता और जीवन के लिए आवश्यक संसाधनों के संरक्षक भी हैं। “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के माध्यम से लोगों को यह संदेश दिया गया कि जैसे हम अपनी माँ की देखभाल करते हैं, वैसे ही एक पेड़ को भी प्रेम और जिम्मेदारी से संजोना चाहिए।
इस अवसर पर जनपद पंचायत कसडोल के उपाध्यक्ष देवानंद नायक ने अपने उद्बोधन में कहा कि वृक्षारोपण एक दिन का काम नहीं है, बल्कि यह दीर्घकालिक संकल्प है। यदि हम प्रतिवर्ष एक पेड़ भी लगाकर उसकी देखभाल करें, तो आने वाली पीढ़ियों के लिए एक हरा-भरा और स्वच्छ वातावरण छोड़ सकते हैं।
कार्यक्रम में सरपंच, वन प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यगण, आसपास के ग्रामीणजन, विद्यालय के शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं, वन परिक्षेत्र देवपुर के समस्त अधिकारी-कर्मचारी और सुरक्षा श्रमिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी ने मिलकर पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी निभाने का संकल्प लिया।