जिला ब्यूरो चीफ महासमुंद// परमेश्वर सोनवानी
युक्तियुक्तकरण से शिक्षकों की कमी हो रही दूर
महासमुंद, 8 सितंबर 2025/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के मंशानुरूप स्कूलों में युक्तियुक्तकरण से स्कूलों की पढ़ाई में निरंतरता आई है। मुख्यमंत्री की इस सोच को शिक्षा विभाग द्वारा युक्तियुक्तकरण के माध्यम से अमलीजामा पहनाया गया और जिन शैक्षणिक संस्थानों में अतिशेष शिक्षक हैं, उन शिक्षकों की शाला विहीन व एकल शिक्षकीय शालाओं में पदस्थापना की गई।
महासमुंद जिले में भी निर्देशानुसार विद्यालयों का युक्तियुक्तकरण के तहत समायोजन किया गया है। युक्तियुक्तकृत एवं अन्य विद्यालयों में दर्ज संख्या के अनुपात में बसना विकासखण्ड में कुल अतिशेष शिक्षक 126, सरायपाली में 152, पिथौरा में 139, महासमुंद में 211, बागबाहरा में 75 इस तरह कुल 703 शिक्षकों का नियमानुसार कांउसलिंग के माध्यम से रिक्त पदों पर समायोजन किया गया। इस प्रक्रिया से उन विद्यालयों में शिक्षकों की पूर्ति होगी जहाँ उक्त विषय के शिक्षकों की कमी थी। बसना विकासखंड अंतर्गत हाई स्कूल संतपाली के बच्चों को गणित विषय हेतु शिक्षक मिले। इसी क्रम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल दुर्गापाली में भौतिकी विषय हेतु शिक्षक नियुक्त हुए। उक्त स्कूलों में शिक्षकों की कमी पूरी होने से और स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति से विद्यार्थी और पालकों में भी ख़ुशी की लहर है कि सरकार के इस निर्णय से बच्चों का भविष्य उज्ज्वल होगा और वे शिक्षकों के मार्गदर्शन में सही दिशा में आगे बढ़ सकेंगे।