MASBNEWS

बिलासपुर शहर तीन सगी बहनों पर धार-धार हथियार से जानलेवा हमला एक का हालात गंभीर जांच में जुटी पुलिस।

सरजू प्रसाद साहू।

छत्तीसगढ़-: बिलाशपुर शहर के सरकंडा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत भूकंप ऑफिस के पास अटल आवास परिसर में तीन सगी बहनों पर धार-धार हथियार से हमला किया गया, उक्त हमले में उर्मिला श्रीवास, प्रमिला श्रीवास, और सरिता श्रीवास,गंभीर रूप से घायल हो गई है,उन तीनो बहनों को तुरंत सिम्स अस्पताल पहुचाया गाया, सिम्स अस्पताल में अभी उन लोगो का इलाज जारी है।

उसमें एक हालत बहुत गंभीर बताई जा रही है।

तीनों बहनों मूल रूप से कोरबा जिले के बांकी मोंगरा का निवासी है ,तीनों बहने बिलासपुर में किराये पर रहकर गद्दा-रजाई की दुकान में काम करती थी।

हमलावर घटना के बाद फरार हो गए है।

सूचना मिलते ही सरकंडा पुलिस की टीम घटना स्थल पहुच कर पुरे इलाके को घेर लिया गया,इन आरोपी को पकड़ने के लिए विशेष टीम बनाई गयी है,फरार आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ़्तारी सके इसके लिए आस पास के CC TV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

सह संपादक

Share this content:

Leave a Comment