MASBNEWS

डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा की भव्य शोभा यात्रा I

  डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा की भव्य शोभा यात्रा I

 

प्रशांत गायकवाड़ स्टेट हेड महाराष्ट्र 

धाराशिव मुरूम I डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर मुरूम शहर में डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर और भगवान गौतम बुद्ध की प्रतिमा की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई. डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर और भगवान गौतम बुद्ध की प्रतिमा का पूजन एपीआई नितिन गायकवाड़, प्रशांत गायकवाड़, प्रोफेसर महेश कांबले, आशीष मुरुमकर और गौतम गायकवाड़ ने किया.

 इस जुलूस में सोलापुर से डॉ. अंबेडकर और गौतम बुद्ध की तस्वीरें प्रदर्शित की गईं। राहुल लेज़िम टीम और तरुण कला टीम नामक दो टीमों ने अपनी कला प्रस्तुत करके जुलूस की शुरुआत की। जुलूस डॉ. अंबेडकर शहर वाचनालय से शुरू हुआ। इस जुलूस को निकालने में प्रोफेसर अन्नाराव कांबले, राहुल गायकवाड, मदनलाल गायकवाड, सिद्धेश्वर भालेराव, संतोष कांबले, प्रणीत गायकवाड, पवन कांबले, विशाल कांबले, भावेश गायकवाड, धर्मवीर बनसोडे, आदित्य बनसोडे आदि ने पहल की. जुलूस रात 10 बजे संपन्न हुआ।

Share this content:

Leave a Comment