
रिपोर्टर टेकराम कोसले
बलौदाबाज़ार/गिरौदपुरी धाम, 18 नवम्बर 2025।
जिले में स्काउटिंग गतिविधियों को सशक्त बनाने तथा शिक्षकों को प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से जिला स्तरीय बेसिक स्काउट मास्टर एवं गाइड कैप्टन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन ऐतिहासिक एवं पवित्र स्थल गिरौदपुरी धाम में किया गया। यह 7 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर 18 नवम्बर से 24 नवम्बर 2025 तक चलेगा।
—
🔰 66 प्रतिभागी हो रहे शामिल
शिविर में पंजीयन का कार्य सुबह 11 बजे से प्रारंभ हुआ, जिसमें कुल 66 प्रतिभागियों का चयन हुआ।
श्रेणी संख्या
स्काउट मास्टर 29
गाइड कैप्टन 19
प्रशिक्षक मंडल स्काउट 07
प्रशिक्षक मंडल गाइड 03
रसोइया 03
सर्विस 08
कुल प्रतिभागी 66
—
👨🏫 शिविर का संचालन एवं प्रशिक्षक दल
शिविर संचालक (स्काउट): श्री शंकरलाल साहू
सहायक संचालक (स्काउट): संजीव कुमार पटेल, जे.आर. बारले, बसंत कुमार कोसले, राजेंद्र मानिकपुरी, संतोष देवांगन, सुनील ब्राह्मणकर
गाइड विंग शिविर संचालक: श्रीमती पूर्णिमा भट्टाचार्य
सहायक संचालक (गाइड): सरस्वती देवांगन, धात्री नायक
—
🚩 ध्वज शिष्टाचार से हुआ शुभारंभ
शिविर का शुभारंभ दोपहर 3 बजे ध्वज शिष्टाचार के साथ किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि
पूर्व ए.बी.ओ. एवं संरक्षक आर.एस. चौहान
कोषाध्यक्ष स्थानीय संघ कसडोल एस.पी. साहू
सदस्य भारत स्काउट एवं गाइड एम.डी. मानिकपुरी
तथा अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
—
📚 प्रशिक्षण सत्र की शुरुआत
ध्वज शिष्टाचार के बाद टोली विभाजन किया गया और तत्पश्चात शिक्षण सत्र प्रारंभ हुआ। पहले दिन प्रतिभागियों को निम्न विषयों पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया:
दैनिक कार्यक्रम
शिविर नियम
शिविर उद्देश्य
अनुशासन एवं स्काउटिंग सिद्धांत
पहले दिवस का समापन रोमांचक ‘कैंप फायर’ कार्यक्रम के साथ किया गया, जिसमें गीत, नृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ आकर्षण का केंद्र रहीं।
—
⭐ शिविर से अपेक्षित लक्ष्य
इस शिविर से स्काउट-गाइड प्रशिक्षण में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता, व्यक्तित्व विकास तथा सामाजिक सेवा की भावना को प्रोत्साहन मिलेगा। प्रशिक्षित शिक्षक आगामी समय में विद्यालयों में स्काउटिंग गतिविधियों को बेहतर तरीके से संचालित कर सकेंगे।