जशपुर, 20 नवम्बर। जशपुर पुलिस द्वारा संचालित विशेष अभियान “ऑपरेशन अंकुश” के तहत कुनकुरी पुलिस ने फरार स्थायी वारंटी एवं शातिर अपराधी अनीस खलखो (19 वर्ष) को धोबीपारा से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
आरोपी पर चोरी, लूट और मारपीट सहित विभिन्न धाराओं के कुल 08 आपराधिक प्रकरण दर्ज थे। जमानत पर रिहाई के बाद से वह लगातार फरार चल रहा था, जिस पर न्यायालय ने स्थायी वारंट जारी किया था।
पुलिस टीम द्वारा लगातार दबिश देने और निगरानी बढ़ाने के बाद आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली।
जशपुर के एसएसपी शशि मोहन सिंह ने कहा,
“कुख्यात चोर और फरार स्थायी वारंटी अनीस खलखो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड भेज दिया गया है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जशपुर पुलिस का ‘ऑपरेशन अंकुश’ लगातार जारी रहेगा।”
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में छिपे फरार अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई तेज की जाएगी और ऐसे सभी वारंटियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।