समाधान सेल की सूचना पर थाना लवन पुलिस की बड़ी कार्रवाई — अवैध शराब बेचते हुए एक आरोपी रंगे हाथों गिरफ्तार

जिले में अपराधों की रोकथाम और आमजनों की शिकायतों के त्वरित निराकरण हेतु संचालित “समाधान सेल” लगातार प्रभावी सिद्ध हो रहा है। इसी सेल में प्राप्त एक महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर थाना लवन पुलिस ने ग्राम कोनारी में अवैध शराब बिक्री कर रहे एक आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

 

पुलिस कार्रवाई में आरोपी से कुल ₹4700 कीमत की अवैध शराब बरामद की गई है, जिसमें शामिल है—

 

19 नग देशी मसाला शराब

 

15 नग गोवा स्पेशल व्हिस्की

 

05 लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब

 

 

आरोपी की पहचान पवन धृतलहरे (उम्र 34 वर्ष), निवासी ग्राम कोनारी, थाना लवन के रूप में की गई है।

 

 

 

समाधान सेल—आम जनता के लिए प्रभावी पुलिस सहायता प्लेटफॉर्म

 

पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन में जिले में महत्वाकांक्षी योजना “समाधान सेल” प्रारंभ की गई है।

इस सेल की मदद से—

 

अपराध से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना

 

संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी

 

अवैध व्यापार

 

सामाजिक समस्या या शिकायत

 

 

हेल्पलाइन नंबर 94792 20392 पर व्हाट्सएप या कॉल के माध्यम से सीधे पुलिस को भेजी जा सकती है।

 

एसपी गुप्ता के अनुसार “समाधान सेल” के कारण अपराधियों की घरपकड़ में पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है और कई मामलों में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित हो रही है।

 

 

 

सूचना मिलते ही पुलिस की त्वरित घेराबंदी

 

दिनांक 15.11.2025 को समाधान सेल में मिली सूचना के बाद थाना लवन पुलिस टीम ने ग्राम कोनारी में तत्काल घेराबंदी की और आरोपी को मौके पर अवैध शराब बिक्री करते हुए पकड़ लिया।

 

आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है तथा उसे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया जारी है।

 

 

 

पुलिस की अपील

 

पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि—

“अवैध गतिविधियों, शराब बिक्री, जुआ, सट्टा, चोरी या किसी भी आपराधिक गतिविधि की जानकारी तुरंत समाधान हेल्पलाइन 9479220392 पर साझा करें। आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।”

District Bureau Chief BALODA BAZAR

Share this content:

Leave a Comment